The post ‘मराठा Vs ओबीसी आरक्षण विवाद की जनक है BJP, इसी ने लगाई राज्य में आग’, नाना पटोले का सीधा हमला first appeared on India Hitnews.
]]>
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य में मराठा Vs ओबीसी को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसकी जनक भारतीय जनता पार्टी है। मराठा आरक्षण को लेकर इन्होंने ने ही राज्य में आग लगाई है। बीजेपी इसका हल नहीं निकालेगी। पटोले ने कहा कि शरद पवार सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने गए हैं। इस पर अब शरद पवार ही जवाब देंगे।
नाना पटोले ने कहा कि अमित शाह कांग्रेस को औरंगजेब का फैन क्लब बता रहे हैं लेकिन बीजेपी तो जिन्ना फैन क्लब है। जिस तरह से जिन्ना ने देश का बटवारा किया है। उसी तरह से बीजेपी वोटों की खातिर हिंदू-मुस्लिम में बंटवारा कर रही है। जिन्ना और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 पर का नारा दिया और 240 तक ही पहुंच सके। उसी तरह अमित शाह ने पुणे में 288 में से 200 पर का नारा दिया है, लेकिन महाराष्ट्र की जनता महायुति को सबक सिखाएगी। इस बार महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। महाराष्ट्र की जनता बीजेपी का चरित्र समझ गई है।
पटोले ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार शरद पवार को पद्मविभूषण देती है, फिर अमित शाह उन्हीं शरद पवार को देश का सबसे भ्रष्ट नेता बताते हैं। अमित शाह और मोदी पहले तय कर लें कि शरद पवार क्या हैं? उन्होंने सवाल किया कि पद्मविभूषण तो अच्छे काम के लिए किसी को दिया जाता है?
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी तो खुद भ्रष्टाचारियों के सरदार हैं क्योंकि जितने भी भ्रष्ट नेता दूसरी पार्टी में हैं। वो सभी इस वक्त बीजेपी में इंपोर्ट किए गए हैं। ऐसे पार्टी के नेता दूसरों को भ्रष्टाचारी बोलते हैं। यह सुनकर आश्चर्य होता है।
The post ‘मराठा Vs ओबीसी आरक्षण विवाद की जनक है BJP, इसी ने लगाई राज्य में आग’, नाना पटोले का सीधा हमला first appeared on India Hitnews.
]]>The post 21 साल की बेटी तिशा की चिता को मुखाग्नि देकर टूटे कृष्ण कुमार, मां का भी रो-रोकर हुआ बुरा हाल first appeared on India Hitnews.
]]>
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन और एक्टर कृष्णा कुमार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनकी बेटी तिशा कुमार का 21 साल की उम्र में निधन हो गया। तिशा काफी समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रही थीं, लेकिन अफसोस ये जंग वो जीत न सकी और 18 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं तिशा के निधन के 4 दिन बाद यानी कि आज 22 जुलाई को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस आखिरी पल में बाॅलीवुड के कई सितारे शामिल हुए और हर किसी की आंखें इस दौरान नम नजर आईं।
जहां एक तरफ तिशा को अंतिम विदाई देते वक्त सितारों की आंखें नम दिखीं तो वहीं दूसरी तरफ इकलौती बेटी को पंचतत्व में विलीन होता देख उनके माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल हुआ। बेटी को मुखाग्नि देने के बाद कृष्णा कुमार किस तरह दर्द में तड़प-तड़प कर बेटी के लिए रो रहे थे वो आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं। इकलौती बेटी को खोने का गम कृष्णा कुमार के चेहरे पर साफ नजर आ रहा हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें किसी तरह से संभालता हुए दिख रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कृष्णा कुमार की पत्नी भी बेटी के अंतिम संस्कार में बेसुध नजर आईं। तिशा के अंतिम संस्कार से उनकी मां तान्या कुमार का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा , जिसे देख लोगों का कलेजा फट रहा है। इस वीडियो में मां के चेहरे पर बेटी के खोने का दर्द साफतौर पर झलक रहा है। बेटी को खोने का ऐसा दर्द है कि वह चल भी नहीं पा रही हैं। उन्हें इस दौरान किसी का सहारा लेकर चलते हुए देखा जा सकता है। तान्या कुमार को इस हालत में देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।
The post 21 साल की बेटी तिशा की चिता को मुखाग्नि देकर टूटे कृष्ण कुमार, मां का भी रो-रोकर हुआ बुरा हाल first appeared on India Hitnews.
]]>The post पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार first appeared on India Hitnews.
]]>
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। राहत अपनी म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दुबई गए हुए थे।
The post पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार first appeared on India Hitnews.
]]>The post चांदी हो गई खूब सस्ती, सोना नहीं माना, यहां जानें प्रति 10 ग्राम Gold का करेंट भाव first appeared on India Hitnews.
]]>
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये की मजबूती के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि हालांकि चांदी की कीमत 600 रुपये टूटकर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोना 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। भाषा की खबर के मुताबिक, आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी बढ़ने और विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के चलते दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमत में यह बदलाव दर्ज किया गया।
खबर के मुताबिक,सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग को बताया। 18 जुलाई से पिछले चार सत्रों में चांदी 3,400 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर चुकी है। 18 जुलाई को यह 400 रुपये की गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 12 रुपये की गिरावट के साथ 72,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले करार का भाव 12 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 10,689 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,452.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 536 रुपये की गिरावट के साथ 89,110 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले डील की कीमत 536 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89,110 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 26,370 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.25 प्रतिशत की हानि के साथ 29.23 डॉलर प्रति औंस रह गई।
The post चांदी हो गई खूब सस्ती, सोना नहीं माना, यहां जानें प्रति 10 ग्राम Gold का करेंट भाव first appeared on India Hitnews.
]]>The post ‘हिंदू को छोड़, मुस्लिम के शाकाहारी होटल में जाता था’, नेमप्लेट विवाद पर सुनवाई के दौरान जस्टिस भट्टी ने बताई वजह first appeared on India Hitnews.
]]>
यूपी की योगी सरकार ने आदेश दिया था कि कांवड़ रूट पर जितने भी होटल ढाबे और ठेले हैं वो सब अपनी दुकानों पर अपना नाम और मोबाइल नंबर- मोटे-मोटे अक्षरों में लिखेंगे। योगी ने ये आदेश कांवड़ियों की आस्था को लेकर दिया था लेकिन विपक्ष ने इसे हिंदू मुसलमान का मुद्दा बना दिया। आज सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका को लेकर गर्मागर्म बहस हुई जिसके बाद देश की सबसे बड़ी अदालत ने नेमप्लेट वाले रूल पर अंतरिम रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को नाम बताने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। होटल चलाने वालों को भोजन के प्रकार यानी वो शाकाहारी है या मांसाहारी सिर्फ इसकी जानकारी देनी होगी। पुलिस ने इस मामले में अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया है। उसका आदेश संविधान और कानूनी प्रक्रियाओं के खिलाफ है। दुकानों पर नेमप्लेट लगवाने वाला आदेश भेदभाव पैदा करने वाला है।
वहीं, आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसवी भट्टी ने भोजनालयों में साफ-सफाई की पैरवी करते हुए कहा कि केरल में तैनाती के वक्त वह एक मुस्लिम द्वारा चलाए जा रहे शाकाहारी भोजनालय में अक्सर जाते थे क्योंकि वहां अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाता था। जस्टिस भट्टी ने अपना यह अनुभव तब साझा किया जब उन्होंने जस्टिस ऋषिकेश रॉय के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों के मालिकों के नाम प्रदर्शित करने संबंधी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर सोमवार को अंतरिम रोक लगा दी।
जस्टिस भट्टी ने कहा, ‘‘जब मैं केरल में था तो मेरा अपना अनुभव और ज्ञान है। मैं खुलकर नहीं बता सकता क्योंकि मैं इस अदालत का मौजूदा न्यायाधीश हूं। शहर का नाम बताए बगैर, वहां एक शाकाहारी होटल था जिसे एक हिंदू संचालित करता था। एक और शाकाहारी होटल था जिसे एक मुस्लिम संचालित करता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस राज्य का न्यायाधीश रहने के दौरान, मैं शाकाहारी भोजन के लिए उस मुस्लिम व्यक्ति द्वारा संचालित होटल में जाता था। जहां तक खाद्य मानकों और सुरक्षा की बात है तो वह सब कुछ प्रदर्शित करता था। वह दुबई से लौटा था। वह सुरक्षा, स्वच्छता व साफ-सफाई के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन कर रहा था इसलिए मैं उस होटल में जाना पसंद करता था।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
The post ‘हिंदू को छोड़, मुस्लिम के शाकाहारी होटल में जाता था’, नेमप्लेट विवाद पर सुनवाई के दौरान जस्टिस भट्टी ने बताई वजह first appeared on India Hitnews.
]]>The post Video: झरने का तेज बहाव और बीच चट्टान में फंसे दो शख्स… इस तरह बचाई गई दोनों की जान first appeared on India Hitnews.
]]>
देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदी, नाले और डैम उफान पर हैं। पहाड़ी राज्यों में बारिश के मौसम में भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। कश्मीर के गान्दरबल जिले में दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो झरने के बीच फंसे दो लोगों का है। झरने के तेज बहाव के बीचोंबीच चट्टान में फंसे लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं।
वायरल वीडियो 21 जुलाई का बताया जा रहा है। जो कि गान्दरबल जिले के बरवाला गांव के एक झरने का है। यहां पर काफी संख्या में पर्यटक झरने का आनंद लेने के लिए पहुंचे हुए थे। कई लोग झरने के पानी में नहा भी रहे थे। इस दौरान दो लोग झरने के बीचोंबीच जाकर एक चट्टान में फंस गए।
झरने के तेज बहाव में फंसे दोनों शख्स मदद की अपील करने लगे। पानी के तेज बहाव से बचने के लिए दोनों एक चट्टान में बैठ गए। एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया। इसी दौरान झरने के पास मौजूद लोगों उनको बचाने के लिए आगे आए। वह दोनों को बचा ही रहे थे कि तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गए।
झरने के पास खड़े अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को किनारे लेकर आ गए। इस दौरान पानी में फंसे एक शख्स के पेट में काफी पानी चल गया था। इससे उसकी सांसे और तबीयत भी बिगड़ने लगी। चिलचिलाती गर्मी के बीच ठंडक के लिए झरने के पास ये लोग पहुंचे हुए थे।
The post Video: झरने का तेज बहाव और बीच चट्टान में फंसे दो शख्स… इस तरह बचाई गई दोनों की जान first appeared on India Hitnews.
]]>The post Paris Olympics 2024 : Aman Sehrawat के कोच ने सुनाई पहलवान के संघर्ष की कहानी, देखें वीडियो first appeared on India Hitnews.
]]>
Updated on: July 22, 2024 17:32 IST
Paris Olympics 2024 में भाग ले रहे Aman Sehrawat के कोच ने सुनाई मां-बाप को खोने के बाद अमन के जीवन की कहानी.
The post Paris Olympics 2024 : Aman Sehrawat के कोच ने सुनाई पहलवान के संघर्ष की कहानी, देखें वीडियो first appeared on India Hitnews.
]]>The post ‘जब पायलट-डॉक्टर दिव्यांग नहीं तो IAS क्यों’, पूजा खेडकर विवाद के बीच वरिष्ठ नौकरशाह का सवाल first appeared on India Hitnews.
]]>
ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर के फर्जी सर्टिफिकेट के विवाद ने नई बहस को जन्म दे दिया है। एक वरिष्ठ नौकरशाह स्मिता सभरवाल ने IAS की नौकरी में दिव्यांगों को आरक्षण दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि एक IAS का काम काफी थका देने वाला और चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में इस अहम पद पर भर्ती के लिए आरक्षण की जरूरत क्यों है। महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट के दम पर दिव्यांग कोटे से सरकारी नौकरी हासिल की है।
पूजा खेडकर के ऊपर लगे आरोपों की जांच चल रही है। उनकी मां के ऊपर भी बंदूक दिखाकर किसानों को धमकाने के आरोप लगे थे और वह फरार भी थीं। हालांकि, पुलिस ने एक होटल से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ नौकरशाह स्मिता सभरवा ने सिविल सेवाओं में विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए कोटा की आवश्यकता पर सवाल उठाया है जो अब विवाद का कारण बन रहा है। तेलंगाना वित्त आयोग की सदस्य-सचिव स्मिता सभरवाल ने कहा कि फील्ड वर्क के कारण विकलांग लोगों के लिए ये काम कठिन हो जाता है। उन्होंने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “दिव्यांगों के प्रति पूरे सम्मान के साथ। क्या कोई एयरलाइन दिव्यांग पायलट को काम पर रखती है? या आप दिव्यांग सर्जन पर भरोसा करेंगे। #AIS (IAS/IPS/IFoS) की प्रकृति फील्ड-वर्क, लंबे समय तक थका देने वाला कई घंटों का काम, लोगों की शिकायतों को सीधे सुनना है। जिसके लिए शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता होती है। इस प्रीमियर सेवा को पहले स्थान पर इस कोटे की आवश्यकता क्यों है!”
स्मिता सभरवाल के इस पोस्ट पर कई अधिकारी, इस वृत्ति से जुड़े लोग जिनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की ट्रेनिंग देने वाले भी शामिल हैं और आम लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि स्मिता का ये बयान पूरी तरह गलत है और समाज को बांटने वाला है।
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाकर नौकरी हासिल की। जब मेडिकल टेस्ट के लिए उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने कोरोना का हवाला देकर टेस्ट के लिए जाने से मना कर दिया। शुरुआत में उनकी पोस्टिंग पुणे में की गई, लेकिन उन्होंने लग्जरी कार और अलीशान बंगले की मांग कर दी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग वाशिम जिले में कर दी गई। उनकी मां का वीडियो सामने आने के बाद पूजा पर भी दबाव बना और उनके खिलाफ भी जांच शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-
NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिए IIT दिल्ली को आदेश, ‘गठित करें कमेटी और…’
बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा, जानें राज्य वित्त मंत्री ने क्या वजह बताई
The post ‘जब पायलट-डॉक्टर दिव्यांग नहीं तो IAS क्यों’, पूजा खेडकर विवाद के बीच वरिष्ठ नौकरशाह का सवाल first appeared on India Hitnews.
]]>The post सावन के पहले दिन चांदी की पालकी में बैठकर नगर भ्रमण को निकले महाकाल, बाबा की झलक पाने की उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ first appeared on India Hitnews.
]]>
Sawan 2024 Ujjain Mahakaleshwar Jyotirlinga: सावन मास के पहले सोमवार पर आज उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर देखा गया। महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शिप्रा नदी पहुंची। शिप्रा नदी के रामघाट पर जल अभिषेक के बाद सवारी पुनः महाकाल मंदिर के लिए रवाना हुई। मान्यता है कि भगवान महाकाल सवारी के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं। वहीं अपने राजा की एक झलक पाने के लिए प्रजा भी घंटों तक सड़क के किनारे इंतजार करती है।
शाम को पूजन के बाद राजा महाकाल को चांदी की पालकी में बैठाकर मंदिर से बाहर लाया गया। मंदिर से निकलते ही पुलिस बैंड और जवानों के द्वारा सवारी को गार्ड आफ ओनर दिया गया। सवारी के आगे घोड़ा, बैंड, पुलिस टुकड़ी और भजन मंडलियां चल रही थी। गाजे बाजे के साथ निकली सवारी का सफर लगभग आठ किलोमीटर का था। सवारी में मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।
इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हुई है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। ऐसे में भक्तगण इस माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। सावन माह में हर शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इतना ही नहीं बहुत से भक्तगण सावन में कांवड़ लेकर प्रसिद्ध शिव मंदिर और ज्योतिर्लिंग में महादेव का जलाभिषेक लिए पहुंचते हैं।
(उज्जैन से प्रेम डोडिया के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
इस विधि के साथ करें पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, यहां जानिए पूजा विधि से लेकर विसर्जन तक का सही नियम
भगवान शिव का रुद्राभिषेक कैसे किया जाता है? यह कितने प्रकार का होता है, जानें इसके नियम और मंत्र
The post सावन के पहले दिन चांदी की पालकी में बैठकर नगर भ्रमण को निकले महाकाल, बाबा की झलक पाने की उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ first appeared on India Hitnews.
]]>The post किसान संगठनों का बड़ा ऐलान, करेंगे केंद्र सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन first appeared on India Hitnews.
]]>
देश के किसानों ने एक बार फिर सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून के साथ कई अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज किसान संगठनों ने दिल्ली में बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में किसान मजदूर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा शामिल हुआ।
इस सम्मेलन में किसान संगठनों ने तय किया कि 1 अगस्त को पूरे देश में केंद्र सरकार की अर्थी जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही क्रिमनल लॉ की प्रतियां भी जलाईं जाएंगी। साथ ही देश के हर जिले के हेडक्वार्टर पर सभी किसान आंदोलन करेंगे। वहीं, आगे बताया गया कि 15 अगस्त को पूरे भारत में ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा।
किसानों ने कहा कि 31 अगस्त को हमारे आंदोलन के 200 दिन पूरे होंगे इस मौके पर सभी बार्डर किसान इकट्ठा होंगे। आगे क्लब में कहा गया कि आशीष मिश्रा जिसका नाम मोनू भी है उसकी जमानत हो गई है जो नहीं होनी चाहिए थी, हम उसका विरोध करते है। जब भी बार्डर खुलेंगे (शंभू और दूसरे बार्डर) तब हमारे किसान अपना सारा सामान लेकर दिल्ली आएंगे। आगे कहा गया कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि हरियाणा सरकार बॉर्डर खोले लेकिन हरियाणा सरकार आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई। किसानों पर सरकार ने बहुत अत्याचार किए है।
The post किसान संगठनों का बड़ा ऐलान, करेंगे केंद्र सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन first appeared on India Hitnews.
]]>