Search
Close this search box.

सना से नैजी को हुआ प्यार? मुनव्वर फारूकी ने दोस्त का किया सपोर्ट, बोले- ‘उसने ओवररिएक्ट…’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

naezy in love with sana- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सना से नैजी को हुआ प्यार?

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में आखिरी वीकेंड का वार खत्म हो चुका है और अब कंटेस्टेंट्स  को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बिग बॉस हाउस में बीती रात हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और इसकी वजह है कि उनसे पूछ गए सवालों पर जो उन्होंने जवाब दिए है वो लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। इन सब के बीच सना और नैजी का ये रिश्ता क्या कहलाता है लाइमलाइट में बना हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सना से प्यार करते हैं तो ये सवाल सुनाते ही नैजी ने अपना आपा खो दिया। अब इसके बाद उनके दोस्त मुनव्वर फारूकी ने रिएक्ट करते हुए अपने दोस्त को स्पोर्ट किया है।

मुनव्वर फारूकी ने सना-नैजी का किया सपोर्ट 

जियो सिनेमा ने अब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रैपर नैजी सना के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर भड़क जाते हैं और इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि, ‘मेरी उनके साथ वाइब मैच करती है।’ फिर नैजी से सवाल किया जाता है कि आपका सना मकबूल के साथ प्यार में कितना इन्वॉल्वमेंट है। यह सवाल सुनकर वह गुस्सा हो जाते हैं और अपना आपा खोते हुए कहते हैं कि, ‘कुछ भी क्या बोल रहा है। तू ज्यादा फ्री मत हो समझा न।’ रैपर नैजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल तो कुछ सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं मुनव्वर फारूकी भी अपने दोस्त नैजी के स्पोर्ट में उतारे हैं।

मुनव्वर फारूकी ने नैजी के लिए कही ये बात

मुनव्वर फारूकी से जब पैपराजी ने पूछा कि सना और नैजी के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं और किसका गेम अच्छा लग रहा है। मुनव्वर ने कहा कि, ‘नैजी बहुत अच्छा खेल रहा है… और सना तो अच्छी है जैसे बाहर है वैसे ही बिग बॉस में भी दिख रही है वो भी बहुत अच्छी है। देखो नैजी है गुस्से वाला थोड़ा उसको लग गया कि क्या ये लड़की के साथ नाम जोड़ रहे हैं उसने बस वहां थोड़ा ओवररिएक्ट कर दिया है, लेकिन मैं उसको समझता हूं।’

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें