India Hitnews https://indiahitnews.com Latest News | Top News | Breaking News Mon, 29 Jul 2024 10:53:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://indiahitnews.com/wp-content/uploads/2024/07/cropped-Premier-News-11-32x32.png India Hitnews https://indiahitnews.com 32 32 राजेंद्र नगर हादसा: देश में कोचिंग सेंटर खोलने के क्या नियम हैं? गलती पर लगता है भारी जुर्माना https://indiahitnews.com/archives/4906 https://indiahitnews.com/archives/4906#respond Mon, 29 Jul 2024 10:53:52 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4906 Image Source : INDIA TV ओल्ड राजेंद्र नगर की कोचिंग में हादसा। देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीते दिनों बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने के कारण यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई। सभी सबूत ... Read more

The post राजेंद्र नगर हादसा: देश में कोचिंग सेंटर खोलने के क्या नियम हैं? गलती पर लगता है भारी जुर्माना first appeared on India Hitnews.

]]>

ओल्ड राजेंद्र नगर की कोचिंग में हादसा।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
ओल्ड राजेंद्र नगर की कोचिंग में हादसा।

देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीते दिनों बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने के कारण यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई। सभी सबूत कोचिंग सेंटर की बड़ी लापरवाही की ओर इशारा कर रहे हैं। लेकिन आपने कभी सोचा है कि भारत में कोचिंग सेंटर खोले कैसे जाते हैं? किसी कोचिंग संस्थान को शुरू करने के लिए क्या नियम हैं? क्या इसमें लापरवाही पर कार्रवाई भी होती है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब हमारे इस एक्सप्लेनर के माध्यम से।

सरकार हाल ही में लाई थी नियम

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने इसी साल कोचिंग सेंटर के पंजीकरण और विनियमन के लिए दिशानिर्देश 2024 पेश किया था। इसका मकसद है कोचिंग सेंटर के रेजिस्ट्रेशन व रेगुलेशन के लिए एक फ्रेमवर्क का निर्माण करना। इसके तहत, कोचिंग संचालन के लिए न्यूनतम मानक आवश्यकताओं, छात्रों के हितों की रक्षा, पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों पर ध्यान, कैरियर मार्गदर्शन और छात्रों के मानसिक कल्याण के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श पर ध्यान रखा जाता है।

पहले जानिए कि कोचिंग होता क्या है?

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोचिंग सेंटर के लिए पेश किए गए रेजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन दिशानिर्देश 2024 के अनुसार, एक ‘कोचिंग सेंटर’ कि संज्ञा उसे दी गई है जो कि स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल के 50 से ज्यादा छात्रों को शैक्षणिक सहायता देने के लिए स्थापित या संचालित किया जाता हो। 

कोचिंग का रेजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

किसी कोचिंग सेंटर की स्थापना के लिए सरकार द्वारा बताए गए जरूरी फॉर्म, फीस और दस्तावेजों की आवश्यकताओं का पालन करते हुए अपने स्थानीय क्षेत्र के भीतर सक्षम अधिकारी के पास पंजीकरण के लिए आवेदन जमा करना होता है। अगर किसी कोचिंग सेंटर की कई ब्रांच हैं तो है हर ब्रांच को अलग ईकाई माना जाता है। इनके लिए अलग-अलग रेजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। 

मार्केटिंग के लिए क्या है नियम?

सरकार द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक, कोचिंग सेंटर को छात्रों और अभिवावकों को आकर्षित करने के लिए परीक्षा की रैंक और नंबर के भ्रामक वादों या गारंटी देने से बचना होगा। इसके अलावा कोचिंग सेंटर्स को शिक्षकों की योग्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम की अवधि, हॉस्टल सुविधा और फीस की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट रखना अनिवार्य किया गया है। 

एडमिशन, फीस और एग्जिट

नियमानुसार, किसी कोचिंग सेंटर में 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को एडमिशन देने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही कोचिंग में एडमिशन की अनुमति, माध्यमिक विद्यालय की परीक्षाओं के पूरा होने के बाद है।  इसके अलावा कोचिंग में अनेक पाठ्यक्रमों के लिए ट्यूशन फीस उचित होनी चाहिए, फीस की रसीद मिलनी चाहिए। एक प्रोस्पेक्टस में फीस, संस्थान छोड़ने के नियम और फीस वापसी प्रक्रियाओं की जानकारी होनी चाहिए। अगर कोचिंग बीच में छोड़ने की बात करें तो 10 दिनों के भीतर आनुपातिक धनवापसी अनिवार्य की गई है। पाठ्यक्रम के बीच में फीस में बढ़ोतरी की सख्त मनाही है। ये नियम हॉस्टल और पाठ्यक्रम दोनों पर ही लागू है। 

छात्रों के लिए और नियम भी

नियम के अनुसार, अटेंटेंस बनाए रखने के लिए कोचिंग का टाइम स्कूल के घंटों के साथ मेल नहीं खाना चाहिए। छात्रों को आराम करने और स्वस्थ रहने की इजाजत मिलनी चाहिए। छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए वीकली ऑफ अनिवार्य है। कक्षा में शिक्षक-छात्र का अनुपात भी सही होना चाहिए। 

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जरूरी नियम

सरकारी नियम के मुताबिक, कोचिंग सेंटरों को निर्देश है कि उन्हें एक कक्षा में प्रति छात्र कम से कम एक वर्ग मीटर का स्पेस आवंटित करना होगा। कोचिंग के पास फायर और बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। सेंटर में इलेक्ट्रिसिटी, वेंटिलेशन, लाइट की व्यवस्था और सुरक्षा जरूरी है। इसके साथ ही कोचिंग के पास सीसीटीवी कैमरे, प्राथमिक चिकित्सा किट और चिकित्सा सहायता भी होनी चाहिए। 

शिकायत की व्यवस्था और जुर्माने का नियम

छात्र और उनके अभिवावक कोचिंग सेंटर्स, उनके शिक्षक/कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही कोचिंग सेंटर्स भी छात्र और उसके अभिवावकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत का समाधान सक्षम अधिकारी या सरकार द्वारा स्थापित जांच समिति द्वारा 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। वहीं, अगर कोचिंग सेंटर रेजिस्ट्रेशन और आम जरूरतों के किसी भी नियम या शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसे पहली गलती पर 25 हजार रुपये जुर्माना, दूसरी गलती पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं, तीसरी गलती पर कोचिंग का रेजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकता है। 

ये भी पढ़ें– Explainer: अमेरिकी चुनाव में कैसे होती है फंडिंग, कौन जुटाता है इतना सारा चंदा?

Explainer: फिरहाद हकीम के बयान पर क्यों मचा है हंगामा? ममता बनर्जी ने क्यों ओढ़ी खामोशी? पढ़ें पूरी पड़ताल

Source link

The post राजेंद्र नगर हादसा: देश में कोचिंग सेंटर खोलने के क्या नियम हैं? गलती पर लगता है भारी जुर्माना first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4906/feed 0
जावेद अख्तर ने डिलीट किया मनु भाकर से जुड़ा पोस्ट, दी सफाई- ‘मेरा अकाउंट हैक किया गया’ https://indiahitnews.com/archives/4904 https://indiahitnews.com/archives/4904#respond Mon, 29 Jul 2024 10:51:47 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4904 Image Source : INSTAGRAM जावेद अख्तर का x अकाउंट हुआ हैक हिंदी फिल्मों के गीतकार और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले गीतकार ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनका एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने एक्स पर किए ... Read more

The post जावेद अख्तर ने डिलीट किया मनु भाकर से जुड़ा पोस्ट, दी सफाई- ‘मेरा अकाउंट हैक किया गया’ first appeared on India Hitnews.

]]>

javed akhtar- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
जावेद अख्तर का x अकाउंट हुआ हैक

हिंदी फिल्मों के गीतकार और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले गीतकार ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनका एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने एक्स पर किए एक ट्वीट के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए फैंस को बताया कि उनके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर किया कि उनके अकाउंट से जो पेरिस ओलंपिक 2024 से जुड़ा ट्वीट किया गया था, वह उन्होंने नहीं किया था। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया है।

जावेद अख्तर का पोस्ट

यही नहीं, अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि इस संबंध में वह शिकायत भी दर्ज कराने वाले हैं। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मेरी एक्स आईडी हैक कर ली गई है। मेरे अकाउंट से पेरिस ओलंपिक के लिए हमारी भारतीय टीम के बारे में एक मैसेज किया गया है, जो पूरी तरह से हानिरहित है, लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ये मैंने इसे नहीं लिखा है। हम इसे लेकर एक्स में संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने की प्रक्रिया में हैं।’

javed akhtar

Image Source : X

जावेद अख्तर का पोस्ट

जावेद अख्तर ने डिलीट किया ओलंपिक से जुड़ा पोस्ट

जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद फैंस रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने जावेद अख्तर के अकाउंट से किया गया ऐसा कोई ट्वीट नहीं देखा है।बता दें, इससे पहले जावेद अख्तर के एक्स अकाउंट से ओलंपिक में भारतीय टीम को लेकर एक ट्वीट किया गया था, जो अब उनकी टाइमलाइन में नजर नहीं आ रहा है। रविवार को कई सेलेब्स ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पटीशन में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली महिला खिलाड़ी मनु भाकर को बधाई दी थी। मनु भाकर ओलंपिक शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं।

इन सितारों ने मनु भाकर को दी बधाई

रविवार को करीना कपूर खान, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, प्रीति जिंटा सहित कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए मनु भाकर को इस उपलब्धि पर बधाई दी। बता दें, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार, राज्यवर्धन सिंह राठौर और गगन नारंग के बाद मनु भाकर निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली पांचवी निशानेबाज बन गई हैं।

Latest Bollywood News

Source link

The post जावेद अख्तर ने डिलीट किया मनु भाकर से जुड़ा पोस्ट, दी सफाई- ‘मेरा अकाउंट हैक किया गया’ first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4904/feed 0
राहुल गांधी ने सदन में ऐसा क्या बोला, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लगीं; VIDEO https://indiahitnews.com/archives/4902 https://indiahitnews.com/archives/4902#respond Mon, 29 Jul 2024 10:49:42 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4902 Image Source : INDIA TV निर्मला सीतारमण और राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज केंद्रीय बजट 2024 को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चक्रव्यूह का उदाहरण दिया। राहुल गांधी ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसाकर मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो अभिमन्यू ... Read more

The post राहुल गांधी ने सदन में ऐसा क्या बोला, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लगीं; VIDEO first appeared on India Hitnews.

]]>

nirmala sitharaman rahul gandhi- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
निर्मला सीतारमण और राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज केंद्रीय बजट 2024 को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चक्रव्यूह का उदाहरण दिया। राहुल गांधी ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसाकर मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो अभिमन्यू के साथ किया गया था, वही हिंदुस्तान के लोगों के साथ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बजट की हलवा सेरेमनी पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लग गईं और हंसते-हंसते उन्होंने अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए।

हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाने लगे राहुल, लोकसभा स्पीकर ने रोका

राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर लोकसभा में दिखाने की कोशिश की, लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मना कर दिया। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ”मैं तस्वीर दिखाकर समझाना चाहता हूं कि बजट का जो हलवा बंट रहा है और इस तस्वीर में एक ओबीसी अधिकारी नहीं दिख रहा है। यहां तक कि एक आदिवासी अधिकारी और एक दलित अधिकारी तक नहीं दिख रहा। यह हो क्या रहा है। देश का हलवा बंट रहा है और इसमें इसमें केवल वही लोग नहीं हैं।”

rahul gandhi

Image Source : PTI

लोकसभा में हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाते हुए राहुल गांधी

निर्मला सीतारमण ने माथे पर रखा हाथ

राहुल गांधी के इतना कहते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते-हंसते अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए। इस दौरान हंगमा भी हुई। हालांकि, हंगामे के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे भाषण जारी रखा। उन्होंने कहा, ”सर आप हलवा खा रहे हैं और बाकि लोगों को हलवा मिल ही नहीं रहा है। हमने पता किया है कि 20 अधिकारियों ने बजट तैयार किया है। अगर आप लोग नाम चाहते हैं तो मैं आपको इन अधिकारियों के नाम भी दे सकता हूं।”

देखें वीडियो-

आगे उन्होंने कहा, ”इसका मतलब 20 अधिकारियों ने बजट बनाया है। मतलब हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटा है। बांटता कौन है वही दो या तीन प्रतिशत लोग, मिलता किसे है? केवल इन तीन प्रतिशत को ही। बाकी 99 प्रतिशत को क्या मिलता है? ”

Latest India News

Source link

The post राहुल गांधी ने सदन में ऐसा क्या बोला, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लगीं; VIDEO first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4902/feed 0
Rau IAS कोचिंग में हुई मौतों पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘जवाबदेही तय होगी…’ https://indiahitnews.com/archives/4900 https://indiahitnews.com/archives/4900#respond Mon, 29 Jul 2024 10:46:37 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4900 Image Source : PTI केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान Rau IAS कोचिंग में हुई मौतों पर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में Rau IAS कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन ... Read more

The post Rau IAS कोचिंग में हुई मौतों पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘जवाबदेही तय होगी…’ first appeared on India Hitnews.

]]>

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान- India TV Hindi

Image Source : PTI
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Rau IAS कोचिंग में हुई मौतों पर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में Rau IAS कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत के लिए लापरवाही को जिम्मेदार बताया है।

‘जवाबदेही तय होगी’

राज्य सभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “लापरवाही हुई है। जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा…यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो।” साथ ही प्रधान ने कहा, “बिना किसी स्वीकृत भवन और बिना किसी सुविधा के कुछ कोचिंग सेंटर माफिया बन गए हैं… क्या सरकार कोई कार्रवाई करने जा रही है?” इससे पहले लोकसभा में मंत्री ने कहा था कि सरकार ने इस वर्ष जनवरी में कोचिंग सेंटरों के नियमन के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए थे।

भाजपा ने साधा आप पर निशाना

भाजपा ने Rau के आईएएस कोचिंग सेंटर में श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन दलविन की मौत के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं, उनके चेहरे पर तनाव का कोई निशान तक नहीं दिखा, आंसू बहाना तो दूर की बात है।

‘जिनकी आंखों में आसू रहने चाहिए, उनके…’

सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा, “सरकार को कोचिंग संस्थानों को विनियमित करना चाहिए था, लेकिन वह ऐसा करने में गंभीर रूप से विफल रही। जो घटना घटी वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है… यह दुखद है कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार थे, उन्होंने न केवल आंसू बहाए, न ही उनके चेहरे पर कोई तनाव था (जिनकी आंखों में आसू रहने चाहिए, उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई)…”

अब तक 13 अवैध कोचिंग सेंटर सील

आम आदमी पार्टी द्वारा नियंत्रित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के कुछ दिनों बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू करते हुए एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया और एक अन्य को सस्पेंड कर दिया। रविवार को नगर निगम ने इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। गौरतलब है कि Rau के आईएएस स्टडी सर्किल में शनिवार को बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी, इसको पुलिस ने पहले ही सील कर दिया था। एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार ने बताया कि कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के सिलसिले में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और एक सहायक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की गाइडलाइन हुई जारी, यहां जानें रजिस्ट्रेशन फीस और रिजर्वेशन डिटेल

 

Latest Education News

Source link

The post Rau IAS कोचिंग में हुई मौतों पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘जवाबदेही तय होगी…’ first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4900/feed 0
NEET PG 2024: आज जारी होगी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट, ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं होगी शेयर https://indiahitnews.com/archives/4898 https://indiahitnews.com/archives/4898#respond Mon, 29 Jul 2024 10:43:24 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4898 Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 29 जुलाई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET PG 2024) के लिए परीक्षा शहर आवंटन सूची जारी करेगा। जानकारी के अनुसार एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट को आधिकारिक वेबासइट पर जारी नहीं किया जाएगा। बोर्ड द्वारा ... Read more

The post NEET PG 2024: आज जारी होगी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट, ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं होगी शेयर first appeared on India Hitnews.

]]>

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 29 जुलाई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET PG 2024) के लिए परीक्षा शहर आवंटन सूची जारी करेगा। जानकारी के अनुसार एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट को आधिकारिक वेबासइट पर जारी नहीं किया जाएगा। बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर NEET PG 2024 परीक्षा शहर आवंटन सूची प्राप्त होगी। 

NEET PG 2024 परीक्षा शहर आवंटन सूची मेडिकल उम्मीदवारों को यह जानने में मदद करेगी कि उन्हें किस शहर में NEET PG परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, जिससे वे पहले से आवश्यक व्यवस्था कर सकें। हालांकि, परीक्षा शहर आवंटन में NEET PG 2024 परीक्षा केंद्र का विवरण शामिल नहीं होगा। परीक्षा प्राधिकरण के अनुसार, NEET PG 2024 के एडमिट कार्ड 8 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट nataboard.edu.in पर जारी किए जाएंगे।

NEET PG 2024 परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा प्राधिकरण द्वारा तय किए गए शेड्यूल के अनुसार NEET PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त आयोजित होनी है। बता दें कि शुरुआत में, प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप के कारण 23 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा देश भर के 185 परीक्षा शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। 

इससे पहले, बोर्ड ने उन परीक्षा शहरों की सूची प्रकाशित की, जहां NEET PG 2024 आयोजित की जाएगी। इसने उम्मीदवारों से चार पसंदीदा परीक्षा शहर चुनने को कहा। बता दें कि उम्मीदवारों को 19 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 (रात 11:55 बजे तक) तक ऑनलाइन विंडो के दौरान पसंदीदा परीक्षा शहरों की अपनी पसंद का चयन करने की अनुमति दी गई थी।

परीक्षा शहर का आवंटन उम्मीदवारों द्वारा दिए गए शहरों में से यादृच्छिक(Randomly) रूप से किया जाएगा। बोर्ड के अनुसार, यह संभव है कि किसी उम्मीदवार को ओवर कैपेसिटी, प्रशासनिक या सुरक्षा कारणों से अपने पसंदीदा शहर में परीक्षा केंद्र न मिले। ऐसी स्थिति में, उम्मीदवार को सबसे पास उपलब्ध में से एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं मनु भाकर, जिन्होंने Olympic में देश के लिए जीता मेडल


IBPS Clerk भर्ती परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? जानें कंप्लीट एग्जाम पैटर्न

 

 

 

Latest Education News

Source link

The post NEET PG 2024: आज जारी होगी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट, ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं होगी शेयर first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4898/feed 0
घुड़सवारी का शौक है! पहाड़ का ये Video देख लिया तो फिर नाम नहीं लेंगे, देखें यह वायरल वीडियो https://indiahitnews.com/archives/4896 https://indiahitnews.com/archives/4896#respond Mon, 29 Jul 2024 10:41:41 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4896 Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट पहाड़ों पर घूमना लगभग हर किसी को पसंद होता है। लेकिन खड़ी चढ़ाई कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इसलिए कई जगहों पर खच्चर और घोड़े की मदद से लोगों का ट्रैक पूरा करवाया जाता है। इसके बदले यात्री को कुछ ... Read more

The post घुड़सवारी का शौक है! पहाड़ का ये Video देख लिया तो फिर नाम नहीं लेंगे, देखें यह वायरल वीडियो first appeared on India Hitnews.

]]>

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

पहाड़ों पर घूमना लगभग हर किसी को पसंद होता है। लेकिन खड़ी चढ़ाई कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इसलिए कई जगहों पर खच्चर और घोड़े की मदद से लोगों का ट्रैक पूरा करवाया जाता है। इसके बदले यात्री को कुछ पैसे देने पड़ते हैं और वह आसानी से अपने ट्रैक को पूरा कर लेता है। अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। मगर घुड़सवारी के दौरान उस शख्स को जो अनुभव करने को मिला, वह जिंदगी भर उसे याद रखेगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या देखने को मिला।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स किसी घोड़े पर बैठकर अपने ट्रैक को पूरा कर रहा है। वही शख्स वीडियो की रिकॉर्डिंग कर रहा है इसलिए वीडियो में उसके पैर, घोड़े की पीठ और वहां का नजारा दिखाई दे रहा है। ट्रैक पर चलते-चलते घोड़ा अचानक बिल्कुल किनारे पहुंच जाता है जहां से खाई की शुरूआत होती है। यह देखते ही वह शख्स डर जाता है और कहता है, ‘ओए कहां जा रहा है।’ इसके बाद घोड़ा फिर से ट्रैक पर आ जाता है। 

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर podcastvideoss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बच गया भाई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बैठा वो है, इधर प्राण मेरे निकल चले थे। दूसरे यूजर ने लिखा- शॉर्टकट लेना था, बीच में टोक दिया। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई तूझे गहराई दिखा रहा था। वहीं एक यूजर ने लिखा- जन्नत दिखा रहा है।

ये भी पढ़ें-

ये देखो ब्रेक ना लगाने का नतीजा, स्कूटी के साथ नाली में गिरी लड़कियां, Video हुआ वायरल

ये स्टंट देखकर ‘खतरों के खिलाड़ी’ भी डर जाएंगे, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 

Source link

The post घुड़सवारी का शौक है! पहाड़ का ये Video देख लिया तो फिर नाम नहीं लेंगे, देखें यह वायरल वीडियो first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4896/feed 0
सना से नैजी को हुआ प्यार? मुनव्वर फारूकी ने दोस्त का किया सपोर्ट, बोले- ‘उसने ओवररिएक्ट…’ https://indiahitnews.com/archives/4894 https://indiahitnews.com/archives/4894#respond Mon, 29 Jul 2024 10:37:11 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4894 Image Source : INSTAGRAM सना से नैजी को हुआ प्यार? ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में आखिरी वीकेंड का वार खत्म हो चुका है और अब कंटेस्टेंट्स  को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बिग बॉस हाउस में बीती रात हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं ... Read more

The post सना से नैजी को हुआ प्यार? मुनव्वर फारूकी ने दोस्त का किया सपोर्ट, बोले- ‘उसने ओवररिएक्ट…’ first appeared on India Hitnews.

]]>

naezy in love with sana- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सना से नैजी को हुआ प्यार?

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में आखिरी वीकेंड का वार खत्म हो चुका है और अब कंटेस्टेंट्स  को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बिग बॉस हाउस में बीती रात हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और इसकी वजह है कि उनसे पूछ गए सवालों पर जो उन्होंने जवाब दिए है वो लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। इन सब के बीच सना और नैजी का ये रिश्ता क्या कहलाता है लाइमलाइट में बना हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सना से प्यार करते हैं तो ये सवाल सुनाते ही नैजी ने अपना आपा खो दिया। अब इसके बाद उनके दोस्त मुनव्वर फारूकी ने रिएक्ट करते हुए अपने दोस्त को स्पोर्ट किया है।

मुनव्वर फारूकी ने सना-नैजी का किया सपोर्ट 

जियो सिनेमा ने अब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रैपर नैजी सना के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर भड़क जाते हैं और इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि, ‘मेरी उनके साथ वाइब मैच करती है।’ फिर नैजी से सवाल किया जाता है कि आपका सना मकबूल के साथ प्यार में कितना इन्वॉल्वमेंट है। यह सवाल सुनकर वह गुस्सा हो जाते हैं और अपना आपा खोते हुए कहते हैं कि, ‘कुछ भी क्या बोल रहा है। तू ज्यादा फ्री मत हो समझा न।’ रैपर नैजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल तो कुछ सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं मुनव्वर फारूकी भी अपने दोस्त नैजी के स्पोर्ट में उतारे हैं।

मुनव्वर फारूकी ने नैजी के लिए कही ये बात

मुनव्वर फारूकी से जब पैपराजी ने पूछा कि सना और नैजी के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं और किसका गेम अच्छा लग रहा है। मुनव्वर ने कहा कि, ‘नैजी बहुत अच्छा खेल रहा है… और सना तो अच्छी है जैसे बाहर है वैसे ही बिग बॉस में भी दिख रही है वो भी बहुत अच्छी है। देखो नैजी है गुस्से वाला थोड़ा उसको लग गया कि क्या ये लड़की के साथ नाम जोड़ रहे हैं उसने बस वहां थोड़ा ओवररिएक्ट कर दिया है, लेकिन मैं उसको समझता हूं।’

Source link

The post सना से नैजी को हुआ प्यार? मुनव्वर फारूकी ने दोस्त का किया सपोर्ट, बोले- ‘उसने ओवररिएक्ट…’ first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4894/feed 0
गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक https://indiahitnews.com/archives/4892 https://indiahitnews.com/archives/4892#respond Mon, 29 Jul 2024 10:34:10 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4892 Image Source : FILE गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) ने GSEB कक्षा 10, 12 के पूरक परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो छात्र-छात्राएं गुजरात बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे ... Read more

The post गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक first appeared on India Hitnews.

]]>

गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी- India TV Hindi

Image Source : FILE
गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) ने GSEB कक्षा 10, 12 के पूरक परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो छात्र-छात्राएं गुजरात बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर GSEB कक्षा 10, 12 के पूरक परिणाम देख सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक- https://gseb.org/

कैसे करें चेक 

जीएसईबी कक्षा 10, 12 पूरक परिणाम 2024 को चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

  • आधिकारिक GSEB वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
  • होमपेज पर “परिणाम” या “परीक्षा परिणाम” अनुभाग देखें।
  • कक्षा 10 (SSC) या कक्षा 12 (HSC) पूरक परिणाम 2024 के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • आपका GSEB पूरक परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

एसईबी पूरक परीक्षा 2024 24 जून से 4 जुलाई तक आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान स्ट्रीम के लिए गुजरात बोर्ड एचएससी पूरक 2024 परीक्षा 24 जून से 3 जुलाई तक निर्धारित की गई थी। कक्षा 12 की सामान्य और व्यावसायिक स्ट्रीम की परीक्षाएँ 6 जुलाई और 3 जुलाई तक जारी रहीं।

जीएसईबी एसएससी, एचएससी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल में 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। जीएसईबी पूरक परिणाम 2024 तक पहुँचने के लिए उम्मीदवारों को अपनी सीट संख्या प्रदान करनी होगी। 

जीएसईबी एसएससी 2024 परीक्षाएं 11 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गईं। जीएसईबी एसएससी परिणाम 2024 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.56% है, जो पिछले वर्ष से 17.94 अंकों की वृद्धि दर्शाता है। इस वर्ष, गुजरात बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 7,06,370 नियमित छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 6,99,598 छात्रों ने परीक्षा दी और 5,77,556 छात्र उत्तीर्ण हुए। 

गुजरात बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 2024 11 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गईं। जीएसईबी 12वीं परिणाम 2024 के अनुसार, विज्ञान स्ट्रीम में 82.45% छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि सामान्य स्ट्रीम में 91.93% छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षा के लिए कुल 3,79,759 नियमित छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 3,78,268 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 3,47,738 उत्तीर्ण हुए।

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं मनु भाकर, जिन्होंने Olympic में देश के लिए जीता मेडल


 

 

Latest Education News

Source link

The post गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4892/feed 0
Olympics 2024: सीन नदी फिर विवादों में आई, गंदे पानी के कारण एथलीट नहीं कर सके प्रैक्टिस https://indiahitnews.com/archives/4890 https://indiahitnews.com/archives/4890#respond Mon, 29 Jul 2024 10:32:05 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4890 Image Source : GETTY पेरिस की सीन नदी ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। ओलंपिक में इस बार कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस सभी एथलीटों की निगाहें अपने देश के लिए मेडल जीतने पर होंगी। भारत की ओर से 117 एथलीट पेरिस गए हैं। इस ... Read more

The post Olympics 2024: सीन नदी फिर विवादों में आई, गंदे पानी के कारण एथलीट नहीं कर सके प्रैक्टिस first appeared on India Hitnews.

]]>

Paris Olympics- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पेरिस की सीन नदी

ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। ओलंपिक में इस बार कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस सभी एथलीटों की निगाहें अपने देश के लिए मेडल जीतने पर होंगी। भारत की ओर से 117 एथलीट पेरिस गए हैं। इस बार ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन पेरिस की सीन नदी पर किया गया था। वही सीन नदी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। एक बार फिर से यह नदी विवादों में आ गई है। पेरिस दो हिस्सों में बांटने वाली यह नदी अब अपने पानी के खराब स्तर को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल इस नदी पर ओलंपिक के कुछ इवेंट होने हैं। जिसके लिए खिलाड़ी प्रैक्टिस भी यहीं करेंगे, लेकिन पानी का स्तर खराब होने के कारण एथलीटों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

फिर विवादों में आई सीन नदी

सीन नदी के पानी का स्तर खराब होने से ओलंपिक ट्रायथलन की तैराकी इवेंट के लिए तैयारी लगातार दूसरे दिन रद्द कर दी गई है। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को इस इवेंट के शुरू होने पर ट्रायथलीट इस नदी में तैराकी कर सकेंगे। वर्ल्ड ट्रायथलन, उसकी मेडिकल टीम और शहर प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि अगले 36 घंटों में धूप खिलने और तापमान बढ़ने से पानी की गुणवत्ता बेहतर होगी। विश्व ट्रायथलन ने पानी की गुणवत्ता की समीक्षा के लिए बैठक के बाद तैराकी का अभ्यास रद्द करने का फैसला किया। 

अधिकारियों ने कहा कि उद्घाटन समारोह के दिन आई बारिश के कारण पानी की गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ा है। सीन नदी का जल प्रदूषित होने के कारण पिछले सौ साल से यहां तैराकी पर प्रतिबंध है। ओलंपिक से पहले पानी को साफ करने के लियए आयोजकों ने 1.4 अरब यूरो खर्च किए हैं।

ओपनिंग सेरेमनी में हुई बारिश

इस बार ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि स्टेडियम से बाहर किया गया था। वहीं ओलंपिक में सभी देशों का परेड भी सीन नदी पर किया गया था। यह भी एक कारण हो सकता है नदी के खराब स्तर होने का। ट्रायथलन के बारे में बताए तो यह एक ऐसा खेल है जिसमें एथलीट पहले स्विमिंग करते हैं। इसके बाद वह साइकिलिंग और अंत में रनिंग करते हैं। ऐसे में एथलीटों के लिए पानी का साफ रहना बहुत जरूरी है। इसमें एथलीट 1.9 किलोमीटर स्विमिंग करते हैं। 

Source link

The post Olympics 2024: सीन नदी फिर विवादों में आई, गंदे पानी के कारण एथलीट नहीं कर सके प्रैक्टिस first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4890/feed 0
’44 करोड़ भेजे गए गोवा, शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार केजरीवाल’, CBI ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की चार्जशीट https://indiahitnews.com/archives/4888 https://indiahitnews.com/archives/4888#respond Mon, 29 Jul 2024 10:27:39 +0000 https://indiahitnews.com/archives/4888 Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाई कोर्ट में सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। सीबीआई की ओर से पेश वकील डीपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि ट्रायल कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी ... Read more

The post ’44 करोड़ भेजे गए गोवा, शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार केजरीवाल’, CBI ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की चार्जशीट first appeared on India Hitnews.

]]>

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली हाई कोर्ट में सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। सीबीआई की ओर से पेश वकील डीपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि ट्रायल कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। सीबीआई के वकील ने तर्क दिया कि सिर्फ चार्जशीट दाखिल करने से केजरीवाल को नियमित जमानत नहीं मिल जाती। 

केजरीवाल से जुड़े मिले और सबूत

सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि जैसे-जैसे उनकी जांच आगे बढ़ी, उन्हें अरविंद केजरीवाल से जुड़े और सबूत मिले। आज दाखिल चार्जशीट में केजरीवाल समेत छह लोगों के नाम हैं, लेकिन उनमें से पांच को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

केजरीवाल आबकारी घोटाले के हैं मुख्य सूत्रधार

वकील डीपी सिंह ने कहा कि सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उन्होंने अपनी जांच पूरी कर ली है और एक महीने के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी है। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय व्यक्ति या सूत्रधार हैं। 

केजरीवाल ने आबकारी नीति पर किए हस्ताक्षर

वकील ने कहा कि कैबिनेट के मुखिया के तौर पर अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे अपने सहयोगियों को भेजा और एक ही दिन में उनके हस्ताक्षर प्राप्त कर लिए। यह सब कोरोना महामारी के दौरान हुआ। 

IAS अधिकारी ने केजरीवाल के खिलाफ दी गवाही

सीबीआई के वकील ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया के अधीन आईएएस अधिकारी सी. अरविंद ने गवाही दी कि विजय नायर कंप्यूटर में दर्ज करने के लिए आबकारी नीति की एक कॉपी लेकर आए थे और उस समय अरविंद केजरीवाल मौजूद थे। सीबीआई के अनुसार, यह इस मामले में केजरीवाल की सीधी संलिप्तता को दर्शाता है।

44 करोड़ रुपये की रकम का लगाया गया पता

सीबीआई ने कहा कि हमने मामले में 44 करोड़ रुपये की रकम का पता लगाया है। यह पैसा गोवा गया था। केजरीवाल ने खुद अपने उम्मीदवारों से कहा कि पैसे की चिंता मत करो, चुनाव लड़ो। CBI ने कहा कि पैसा गोवा गया, खर्च का निर्देशन कौन करेगा? हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि सभी उम्मीदवार को 90 लाख रुपये दिए जाने थे।

 हम ट्रायल शुरू करने के लिए तैयार- CBI

कोर्ट में CBI ने कहा कि केजरीवाल के वकील कहते हैं कि एक बार चार्जशीट दाखिल हो होने के बाद व्यक्ति को सलाखों के पीछे नहीं रखना चाहिए। ये एक नेरेटिव बनाया गया है। कोर्ट सलाखों के पीछे रख सकती है ताकि उसका मुकदमा कम से कम समय में पूरा हो सके। कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिनमें जमानत पर सीधे हाई कोर्ट सुनवाई कर सकता है। लेकिन हाई कोर्ट जमानत पर सुनवाई करने वाली पहली अदालत नहीं बन सकती। इस मामले में ये अंतिम आरोपपत्र है। हम ट्रायल शुरू करने के लिए तैयार हैं।

केजरीवाल का गवाह से नहीं कराया गया आमना-सामना- सिंघवी 

इस पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि यह कुछ और नहीं बल्कि इन्शयोरेंस गिरफ्तारी है। ईडी मामले में तीन बार किसी न किसी रूप में जमानत मिल चुकी है। जब से सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, तब से किसी गवाह से आमना -सामना नहीं कराया गया है। सिंघवी ने एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि सीआरपीसी की धारा 160 केवल गवाहों से संबंधित है और केजरीवाल को सीबीआई ने इसी प्रावधान के तहत पूछताछ के लिए बुलाया था।’

Source link

The post ’44 करोड़ भेजे गए गोवा, शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार केजरीवाल’, CBI ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की चार्जशीट first appeared on India Hitnews.

]]>
https://indiahitnews.com/archives/4888/feed 0