Search
Close this search box.

राधिका मर्चेंट का ये फैशन नहीं है नया, श्लोका मेहता और ईशा अंबानी पहले ही फूलों के दुपट्टे में बन चुकी हैं स्टाइल डीवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Radhika Merchant, Isha Ambani, Shloka Ambani- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी और श्लोका मेहता।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अब शादी के लिए उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। जल्द ही दोनों शादी कर के एक दूजे के हो जाएंगे। हाल में ही शादी की कई रस्में संपन्न हुई हैं। इसकी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इनमें से ही कुछ तस्वीरें हल्दी सेरेमनी की हैं। हल्दी सेरेमनी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों ने ही येलो आउटफिट कैरी किए थे। राधिका की बात की जाए तो उनका हल्दी आउटफिट काफी चर्चा में है और लोग उनके आउटफिट की खूब तारीफें कर रहे हैं। लोगों को उनका स्टाइल काफी नया लग रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। ठीक ऐसा ही कुछ श्लोका मेहता और ईशा अंबानी पहले ही पहन चुकी हैं। 

राधिका से पहले ईशा और श्लोका ने पहना फूला का दुपट्टा

दरअसल राधिका मर्चेंट ने पीले रंग का टू पीस कॉर्ड सेट कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने फूलों का दुपट्टा कैरी किया है। फूलों के दुपट्टे के साथ ही उन्होंने ज्लेवरी भी फूलों से बनी ही पहनी है। इस सादगी भरे लुक में राधिका काफी एलिगेंट और हटके ब्राइड लगीं। इसे देखने के बाद लोग उनके फूलों वाले दुपट्टे की चर्चा शुरू कर दिए, लेकिन आपको याद दिला दें कि ये नया नहीं है, इससे पहले अंबानी परिवार की बड़ी बहू और बेटी श्लोका मेहता और ईशा अंबानी पहन चुकी हैं। दोनों ने अपनी वेडिंग फेस्टिविटी के दौरान ऐसा ही फूलों का दुपट्टा कैरी किया था। इनकी एक पुरानी तस्वीर सामने आई थी, जिसमें ईशा और श्लोका एक दूसरे को गले लगाए बैठी थीं। 

एक के बाद एक हो रहीं रस्में

बता दें, मामेरू के फंक्शन के साथ ही शादी की रस्में शुरू हुईं जो लगातार जारी हैं। गरबा नाइट, हल्दी, ग्रह शांति, मेहंदी, डांडिया और शिव शक्ति की पूजा भी अब संपन्न हो चुके हैं। 12 जुलाई 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करेंगे। जिस पल का सभी को इंतजार था वो अब आ ही गया है। इसमें बॉलीवुड से लेक हॉलीवुड स्टार्स के शामिल होंगे

Latest Bollywood News

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें