Search
Close this search box.

दिल्ली में प्रदूषण सर्टिफिकेट लेना हुआ महंगा, बाइक-कार के लिए अब इतना देना होगा पैसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में प्रदूषण सर्टिफिकेट लेना हुआ महंगा- India TV Hindi

Image Source : PTI
दिल्ली में प्रदूषण सर्टिफिकेट लेना हुआ महंगा

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब वाहनों के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट लेना अब महंगा हो गया है। दिल्ली सरकार ने 13 साल बाद प्रदूषण जांच दरों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी दोपहिया और तिपहिया वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए अब 80 रुपये खर्च करना पड़ेगा।

13 साल बाद बढ़े रेट

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने लगभग 13 साल के अंतराल के बाद पेट्रोल, सीएनजी और डीजल वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र के लिए शुल्क में वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि दोपहिया और तीन पहिया वाहनों के पीयूसी प्रमाणपत्र के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया गया है। 

चार पहिया वाहनों का PUC 110 रुपये में बनेगा

गहलोत ने कहा कि डीजल वाहनों के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है। भारी वाहनों के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट भी महंगा हुआ है। दिल्ली में अब वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने की थी रेट बढ़ाने की मांग

कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांगों और प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए, हमने दरों में संशोधन करने का निर्णय लिया है। हम दिल्ली की वायु गुणवत्ता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी वाहन आवश्यक प्रदूषण मानकों को पूरा करें।

 

इनपुट- पीटीआई

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें