Search
Close this search box.

OnePlus 12R का आ रहा है नया वेरिएंट, लॉन्च से पहले टीजर आया सामने, जानें पूरी डिटेल्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

OnePlus 12R, OnePlus 12R Price, OnePlus 12R new Variant, OnePlus 12R ne color- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस 12R में ग्राहकों को मिलेगा एक नया कलर ऑप्शन।

अगर आप वनप्लस के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। चाइनीज टेक दिग्गज वनप्लस जल्द भी भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। वनप्लस अपने स्मार्टफोन लिस्ट के सबसे लेटेस्ट मॉडल OnePlus 12R का एक नया वेरिएंट लॉने जा रही है। OnePlus India की तरफ से एक टीजर जारी करके अपकमिंग स्मार्टफोन की एक झलक पेश की है। 

आपको बता दें कि OnePlus 12R कंपनी के OnePlus 12 सीरीज का हिस्सा है। कंपनी ग्राहकों को R सीरीज वाले स्मार्टफोन मेन सीरीज की तुलना में सस्ते दाम में ऑफर करती है। अभी तक वनप्लस ने OnePlus 12R को ब्लू कलर में बाजार में पेश किया था लेकिन अब ग्राहकों को इस पर एक नया कलर ऑप्शन मिलने वाला है। 

कंपनी ने जारी किया टीजर

वनप्लस की तरफ से OnePlus 12R को भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। ब्लू कलर आने के बाद कंपनी इसे कई कलर ऑप्शन में पेश कर चुकी है लेकिन अब यूजर्स को नया वेरिएंट मिलने वाला है। OnePlus India ने नए वेरिएंट को लेकर जो टीजर रिलीज किया है उसमें कंपनी ने सिर्फ फोन की एक झलक दिखाई है। कंपनी की तरफ से अभी पूरे फोन को रिवील नहीं किया गया है। 

जारी किए गए टीजर में OnePlus 12R का कैमरा माड्यूल दिखाया गया है। खास बात यह है कि इस बार कैमरा मॉड्यूल रोज गोल्ड कलर में नजर आ रहा है। वनप्लस ने इस नए कलर वेरिएंट वाले मॉडल को Sunst Dune नाम दिया है। अभी तक लॉन्च हुए सभी कलर्स मॉडल में यह काफी यूनिक हो सकता है। फिलहाल अभी कंपनी ने इस बात का खुलास नहीं किया है कि यह नया कलर वेरिएंट सेल के लिए कब उपलब्ध होगा। 

OnePlus 12R  के फीचर्स

  1. OnePlus 12R  में कंपनी ने 6.78 इंच की डिस्प्ले दी है। इसमें LTPO4 AMOLED पैनल दिया गया है। 
  2. डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 1B colors, 120Hz, HDR10+, Dolby Vision और साथ में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स OnePlus 12R एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जो कि OxygenOS 14 पर बेस्ड है। 
  4. OnePlus 12R में आपको UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 16GB की रैम और 256GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का दमदार कैमरा दिया गया है। 
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL का 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, बार-बार रिचार्ज के झंझट से हो जाएंगे फ्री

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool