Search
Close this search box.

सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, जानिए किन शेयरों में आया उछाल और किसने किया निराश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर मार्केट- India TV Paisa

Photo:FILE शेयर मार्केट

भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.03 फीसदी या 27.43 अंक की मामूली गिरावट के साथ 79,897 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.03 फीसदी आ 8.50 अंक की बेहद मामूली गिरावट के साथ 24,315 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर, 21 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ था।

इन शेयरों में रही तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी में 2.40 फीसदी, कोल इंडिया में 2.20 फीसदी, बीपीसीएल में 2.13 फीसदी, आईटीसी में 1.58 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.56 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा कंज्यूमर में 1.79 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में 1.36 फीसदी, डिविस लैब में 1.19 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.17 फीसदी और सनफार्मा में 0.85 फीसदी गिरावट दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.10 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.60 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.16 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.17 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.03 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.14 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.28 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.16 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी ऑटो में 0.18 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.60 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.49 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.65 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.34 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool