Breaking News
पटना: NEET पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी को एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले के आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार करने के बाद आज सीबीआई ने उसे पटना की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने रॉकी को 10 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। रॉकी मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह रांची में रहकर रेस्टोरेंट चलाता था। सूत्रों के अनुसार रॉकी ने ही नीट का पेपर लीक होने के बाद उसे सॉल्व कराकर चिंटू के मोबाइल पर भेजा था।
सूत्रों के मुताबिक CBI ने रॉकी को पकड़ने के लिए काफी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। राकेश रंजन की तलाश में पटना, कलकत्ता और पटना के आस पास के दो और ठिकानों पर रेड की गई। राकेश अपनी पत्नी के मेल आईडी से मेल करता था उसी IP एड्रेस को ट्रेस करते हुए CBI उस तक पहुंची।
