Search
Close this search box.

जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के साथ सीरीज खेलेगा भारत, तारीख से लेकर समय तक जानें पूरा शेड्यूल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Cricket Team

Indian Cricket Schedule: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम जुलाई और अगस्त में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। जहां टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। अब बीसीसीआई ने इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की स्क्वाड अभी घोषित नहीं की गई है। 

जुलाई महीने में होगी टी20 सीरीज

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जुलाई महीने में टी20 सीरीज और अगस्त में वनडे सीरीज होगी। दोनों टीमों के पहला टी20 मैच 26 जुलाई को होगा। इसका बाद दूसरा टी20 मैच एक दिन बाद ही 27 जुलाई को होगा। तीसरा टी20 मैच 29 जुलाई को होगा। टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से पल्लेकेले मैदान पर खेले जाएंगे। 1 अगस्त को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। दूसरा चार अगस्त और तीसरा 7 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो के मैदान भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे। 

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच नए कोच

श्रीलंका क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये पहला दौरा होगा। टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी। IND vs SL सीरीज से पहले ही दोनों टीमों के कोच बदले गए हैं। भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर बने हैं। श्रीलंका में ये जिम्मेदारी सनथ जयसूर्या को मिली है। वहीं भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ी दी है। 

ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 168 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 99 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 57 में श्रीलंकाई टीम ने बाजी मारी है। 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। जबकि एक मैच टाई रहा है। 

भारत का श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल

T20I सीरीज पल्लेकेले में खेली जाएगी और सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। 

पहला टी20 मैच – 26 जुलाई

दूसरा टी20 मैच – 27 जुलाई

तीसरा टी20 मैच – 29 जुलाई

ODI सीरीज

वनडे सीरीज कोलंबो में खेली जाएगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। 

पहला वनडे – 1 अगस्त

दूसरा वनडे – 4 अगस्त

तीसरा वनडे- 7 अगस्त

यह भी पढ़ें

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही इस खिलाड़ी ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अचानक छोड़ी कप्तानी

फुटबॉल का मैदान बना अखाड़ा! जमकर हुई हाथापाई, लड़ाई में खूब चले लात-घूंसे; देखें VIDEO

Latest Cricket News

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai