जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके।
बीते कुछ समय से भारत के विभिन्न राज्यों के हिस्सों में भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही जिस कारण लोग डरे हुए हैं। अब शुक्रवार को भी दोपहर में जम्मू-कश्मीर की धरती भूकंप के झटकों से हिल उठी। इस भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को खौफ में भर दिया है। आइए जानते हैं कि इस भूकंप की तीव्रता कितनी थी और इसका केंद्र किस जगह पर था।
कितनी रही तीव्रता?
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने जम्मू कश्मीर में आए इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को भूकंप 12 बजकर 26 मिनट पर आया है। इसका केंद्र बारामूला में जमीन से 10 किलोमीटर भीतर था। रिक्टर स्केल पर जम्मू कश्मीर में आए इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।

Author: India Hit News
Post Views: 61