Search
Close this search box.

Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबजों पर रहेंगी सभी की नजरें, चीन के बाद रहेगा सबसे बड़ा दल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Paris Olympics 2024- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से कुल 21 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की शुरुआत होगी, जिसमें इस भारतीय फैंस को भी पिछली बार से अधिक पदक जीतने की उम्मीद अपने खिलाड़ियों से हैं। इस बार भारत की तरफ से पिछले सभी ओलंपिक के मुकाबले कुल 21 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारतीय निशानेबाजों के दल के बाद दूसरा सबसे बड़ा दल शूटिंग में चीन का है जिनकी तरफ से 22 निशानेबाज हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं तो अलग-अलग शूटिंग के इवेंट्स में भी हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों की तरफ से बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, लेकिन इस बार तस्वीर थोड़ा अलग देखने को मिल सकती है।

पेरिस ओलंपिक में इन भारतीय निशानेबाजों से सबसे ज्यादा उम्मीदें

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से हिस्सा लेने वाले निसानेबाजों में कुछ ऐसे शूटिंग के खिलाड़ी जिनसे सभी को पदक जीतने की उम्मीद जरूर है। इसमें पहले नंबर पर मनु भाकर का नाम है जो शूटिंग के अलग-अलग 3 इवेंट में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा ऐश्वर्य, एलावेनिल, अंजुम जो पहले भी ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुकी हैं उनसे भी सभी को उम्मीद रहेगी। इस बार भारतीय निशानेबाजों को अपने निजी प्रशिक्षकों को भी साथ लेकर जाने की छूट मिली है जिसमें प्रशिक्षकों को खेल गांव की जगह वहां से पास होटल में रुकने का इंतजाम कराया जाएगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय निशानेबाज

  • एलावेनिल वलारिवान और रमिता जिंदल – महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट
  • मनु भाकर और रिदम सांगवान – महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट
  • मनु भाकर और ईशा सिंह – महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट
  • सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मुद्गिल – महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट
  • सरबजोत सिंह और मनु भाकर के अलावा अर्जुन सिंह चीमा और रिदम की जोड़ी – 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट
  • सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा – पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट
  • संदीप सिंह और एलावेनिल के अलावा अर्जुन और रमिता की जोड़ी – 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट
  • एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले – पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट
  • अनीश भानवाला और विजयवीर सिंद्धू – पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट
  • संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल इवेंट

ये भी पढ़ें

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड, इन खिलाड़ियों की छुट्टी संभव

Video: गेंद गिरी ऑफ साइड के बाहर और ऐसी घूमी कि उड़ गया मिडिल स्टंप, बल्लेबाज भी रह गया भौंचक्का

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai