पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव हुआ है। वहीं उपचुनाव के बाद आज मतों की गणना की जा रही है। शनिवार को जारी मतगणना में राज्य के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार फिलहाल आगे चल रहे हैं। वहीं इस उपचुनाव में भाजपा को बढ़ा झटका लगा है। हालांकि अभी भी मतगणना जारी है, लेकिन टीएमसी प्रत्याशियों की बढ़त से भाजपा की रणनीति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि ये सीटें पहले भाजपा के पाले में थीं, लेकिन अब टीएमसी इस पर बढ़त बनाए हुई है।
चारों सीटों पर टीएमसी आगे
बता दें कि पश्चिम बंगाल की चार सीटों मानिकतला, बगदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव को हुए थे। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अभी तक की मतगणना में पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। यहां की रायगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के कृष्णा कल्याणी, राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट पर टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी, बगदाह विधानसभा सीट पर टीएमसी के मधुपर्णा ठाकुर और मानिकतला विधानसभा सीट पर टीएमसी की ही सुप्ति पांडे आगे चल रही हैं।
भाजपा के खाते में थीं तीन सीटें
साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राणाघाट दक्षिण और बगदाह सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में रायगंज सीट भाजपा के खाते में गई थी। 2021 में मानिकतला सीट तृणमूल ने जीती थी, लेकिन फरवरी 2022 में राज्य के पूर्व मंत्री साधन पांडे का निधन हो जाने के कारण यह सीट रिक्त हो गई।
सात राज्यों में हुआ उपचुनाव
आज शनिवार को बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की आज मतगणना हो रही है। लोकसभा चुनावों के ठीक बाद हो रही इस सियासी गतिविधि पर पूरे देश की निगाहें हैं। NDA और INDIA, दोनों ही गठबंधन 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के जरिए अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश में हैं।
यह भी पढ़ें-
By Election Result 2024 LIVE: 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, बंगाल में BJP को झटका, TMC काफी आगे
IAS पूजा खेड़कर के बाद अब उनकी मां पर मुसीबत, पिस्टल के साथ किसान को धमकाने का Video वायरल; FIR दर्ज
