Search
Close this search box.

सबसे लंबे समय तक नौकरी करने का रिकॉर्ड है इस शख्स के नाम, एक ही कंपनी में किया इतने सालों तक काम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वाल्टर ऑर्थमैन- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
वाल्टर ऑर्थमैन

कोई भी इंसान अपने जीवन के कितने साल तक जॉब कर सकता है। ज्यादा से ज्यादा 40 साल या फिर 50 साल तक, अब इससे ज्यादा समय तक जॉब करने के लिए ना तो उसकी क्षमता होगी और ना ही वह मानसिक तौर पर उस लायक होगा। लेकिन दुनिया में एक ऐसा व्यक्ति भी है, जिसने सबसे लंबे समय तक नौकरी करने का रिकॉर्ड बनाया है। शख्स का यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

वाल्टर ऑर्थमैन

Image Source : SOCIAL MEDIA

वाल्टर ऑर्थमैन

कपड़ा कंपनी में काम करते हैं ये शख्स

इस शख्स का नाम वाल्टर ऑर्थमैन है। वाल्टर ऑर्थमैन का यह रिकॉर्ड है कि उन्होंने एक ही कंपनी में 84 सालों तक जॉब की। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लिमिटेड ने बताया कि वाल्टर ऑर्थमैन के नाम “एक ही कंपनी में सबसे लंबे करियर” का ऑफिशियल रिकॉर्ड है। ऑर्थमैन ब्राजील के कपड़ा कंपनी इंडस्ट्रियास रेनॉक्स एसए में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम करते थे। वह इस फर्म के साथ 8 दशकों से भी ज्यादा समय तक जुड़े रहे। उन्होंने इस फर्म में एक शिपिंग सहायक के रूप में काम करना शुरू किया था। 

वाल्टर ऑर्थमैन

Image Source : SOCIAL MEDIA

वाल्टर ऑर्थमैन

अभी भी चल रही है नौकरी

अब तो इस कंपनी का नाम भी बदल गया है लेकिन ऑर्थमैन ने कंपनी कभी नहीं बदली। 19 अप्रैल 2022 को वाल्टर ऑर्थमैन 100 साल के हो गए और उन्होंने अपना सौवां जन्मदिन अपने सहकर्मियों, मित्रों और परिवार के साथ एक शानदार पार्टी के साथ मनाया। इस वक्त वे एक शांति भरे जीवन का आनंद ले रहे हैं और हर दिन एक्सरसाइज करते हैं। नतीजतन, वह हर दिन अपने पसंदीदा जगह ऑफिस के लिए ड्राइव करके जाते हैं और अपने काम को इस उम्र में भी जिम्मेदारी के साथ करते हैं।

ये भी पढ़ें:

आज तक नहीं देखा होगा इतना बड़ा मगरमच्छ, Video देख लोगों के उड़े होश

ट्रेन से टकराया हाथी, लड़खड़ाते हुए पटरी पर ही चारों खाने हुआ चित्त, वायरल हो रहा दिल को झकझोर देने वाला यह Video

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें