Search
Close this search box.

चिकन अच्छा नहीं बना तो महिला को उसके पति ने खिड़की से बाहर फेंका, खौफनाक Video देख सहम गए लोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खिड़की से पत्नी को बाहर फेंका- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
खिड़की से पत्नी को बाहर फेंका

कहते हैं कि ज्यादा गुस्सा करना किसी के लिए भी अच्छा नहीं होता। कई लोग ऐसे होते हैं कि जरा-जरा सी बात पर गुस्सा हो जाते हैं। आपने कई बार ऐसी घटनाओं के बारे में सुना होगा कि अगर खाना अच्छा नहीं तो लोग गुस्से में थाली फेंक देते हैं या फिर अपनी पत्नी को मारने लगते हैं। ऐसे में कई बार ये होता है कि लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं और उनके हाथों बहुत बड़ा गुनाह हो जाता है। कुछ ऐसी ही एक घटना वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पाकिस्तान में शख्स ने अपनी बीवी को खिड़की से बाहर फेंका 

घटना पड़ोसी देश पाकिस्तान की बताई जा रही है। जहां एक महिला के हाथों चिकन कम स्वादिष्ट बना तो उसका शौहर इतना नाराज हुआ कि उसने महिला को खिड़की से नीचे फेंक दिया। मामले का यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को एक्स पर दीक्षा कंडपाल नाम की यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक शौहर ने अपनी बीबी को खिड़की से नीचे फेंक दिया। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह ठीक से चिकन नहीं पका पाई थी। घटना लाहौर के नॉनेरियल चौक में शालीमार रोड के पास की बताई जा रही है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि महिला के गिरने की आवाज़ से पड़ोसी भी चौंककर बाहर आ गए और उन्होंने महिला की मदद की। 

मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

वीडियो में यह भी बताया गया कि पीड़िता के सास और देवर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला के शौहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 9 मार्च को घटी थी। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 हजार लोगों ने देखा है। वहीं तमाम लोग महिला के शौहर की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- महिला के शौहर को भी उसी तरह खिड़की से बाहर फेंक देना चाहिए। दूसरे ने लिखा- ये तो सरासर जाहिलियत है। तीसरे ने लिखा- इस कौम में यह बहुत ही आम बात है।  

ये भी पढ़ें:

व्हेल देखने आए थे लोग लेकिन समुद्र किनारे दिखा यह अजीब सा जीव, Video देखते ही होश खो बैठें लोग

VIDEO: कपड़े की दुकान में चोरी करने आए थे चोर, दुकानदार ने तिकड़मबाजी लगाकर चोरों को अपनी जाल में फंसाया

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool