Search
Close this search box.

प्याज-अदरक का कॉम्बिनेशन हेयर फॉल से दिलाएगा छुटकारा, डैंड्रफ भी होगा गायब; जानें कैसे इस्तेमाल?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Hair care Tips - India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Hair care Tips

देश में इन दिनों आधी से ज़्यादा जनसंख्या बालों के झड़ने से परेशान हैं। बालों के झड़ने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं जैसे- स्ट्रेस, हार्मोनल इशू, अनियमित जीवन शैली। अगर आप हमेशा तनाव लेती हैं तो आप कितनी भी कोशिश कर लें हेयर फॉल नहीं रुकेगा। इसलिए, बेहतरीन डाइट के साथ आपको अपनी जीवनशैली भी ठीक करनी होगी। साथ ही अपने बालों की केयर के लिए आप दादी-नानी के ज़माने के ये घरेलू नुस्खें ज़रूर आज़माए। आज हम आपको प्याज-अदरक से जुड़ा एक बेहतरीन हेयर केयर उपाय बताएंगे जिसे आज़माकर आप हेयर फॉल को कंट्रोल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बालों के लिए इनका इस्तेमाल कैसे करें?

प्याज सल्फर से भरपूर है जो हेयर ग्रोथ में मदद करता है और रूसी को कम करता है। अदरक ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, सूजन को कम करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो हेयर फॉल को कंट्रोल आर स्कैल्प के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। नींबू बालों की चमक बढ़ाता है, रूसी को कम करता है और बालों को बढ़ाता है। कैस्टर ऑइल बालों को पोषण और नमी देता है, बालों के विकास को बढ़ावा देता है और सूजन को कम करता है।

कैसे बनायें हेयर मास्क?

सबसे पहले 1 प्याज, 2 चमच अदरक और 20 25  करी पत्तों को लें और इन्हें मिक्सर में एकदम बारीक ग्राइंड कर लें और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में  नींबू का रस और  कैस्टर ऑइल मिलाएँ। ये हेयर मास्क अपने बालों पर जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएँ। शैम्पू करने से पहले 30 मिनट से एक घंटे तक लगा रहने दें।

बालों के लिए इन टिप्स को भी करें फॉलो:

  • विटामिन और मिनिरल्स से भरपूर संतुलित डाइट लें।  

  • तनाव काम से कम लें (तनाव कम करने के लिए योग, मेडिटेशन करें)

  • बालों के लिए सल्फेट फ्री और माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। 

  • अत्यधिक हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न के बराबर करें। 

  • दोमुंहे बालों और टूटने से बचने के लिए नियमित रूप से ट्रिम करवाएँ

 

Latest Lifestyle News

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें