Search
Close this search box.

अमेरिकन एयरलाइंस में लैपटॉप बनने वाला था बम, धुआं उठने पर आनन-फानन में खाली कराना पड़ा विमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिकन एयरलाइंस।- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
अमेरिकन एयरलाइंस।

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका): अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में उस वक्त यात्रियों की सांसें थम गई, जब एक व्यक्ति का लैपटॉप अचानक धुआं फेंकने लगा। बम बनकर लैपटॉप के फटने की आशंका से अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल एयरलाइंस और एयरपोर्ट कर्मचारियों को दी गई। फिर आनन-फानन में इसे खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। यह विमान सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मियामी जा रहा था।

बताया जा रहा है कि अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान में एक यात्री के बैग में रखे लैपटॉप से धुआं निकलने लगा। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते विमान के अंदर धुआं-धुआं हो गया। कई यात्री छींकने और खांसने लगे। लैपटॉप बम होने की आशंका में यात्रियों की हवाइयां उड़ने लगी। हर कोई अपनी जान बचाकर विमान से कूद जाना चाहता था। ऐसे में एयरपोर्ट प्राधिकरण ने विमान को खाली करवा दिया। एयरलाइन ने बताया कि विमान से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

यात्रियों को आपातकालीन निकास से किया बाहर

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल सतर्कता दिखाते हुए यात्रियों को आपातकालीन ‘स्लाइड’ और ‘जेट ब्रिज’ के जरिए बाहर निकालना शुरू किया। धीरे-धीरे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग के अनुसार, दो और यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। एयरलाइन ने बताया कि यात्री जब विमान में सवार हो रहे थे, तभी चालक दल को लैपटॉप से ​​धुआं निकलने की सूचना मिली। संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता स्टीव कुलम ने कहा कि एजेंसी मामले की जांच करेगी।1 (एपी) 

यह भी पढ़ें

फिर कंगाली की दरिया में डूबा पाकिस्तान, IMF का 7 अरब डॉलर का नया ऋण क्या कर पाएगा उत्थान?


 

 

Latest World News

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें