राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है। यह उपचुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है। अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है।

Author: India Hit News
Post Views: 70