Search
Close this search box.

राजस्थान: चलती कार में लड़की चीखती रही, पर वो नहीं माने, दौसा में किडनैप करने के बाद गैंगरेप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

gang rape- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
दौसा में किडनैप करने के बाद गैंगरेप

दौसा: राजस्थान के दौसा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लड़की को पहले किडनैप किया गया, फिर चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया गया। 4 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। लड़की चीखती रही लेकिन बदमाश नहीं माने। 

क्या है पूरा मामला?

दौसा जिले के मंडावरी में एक लड़की को पहले अगवा किया गया, फिर चलती कार में गैंगरेप किया गया। दरअसल पूरा घटनाक्रम मंगलवार का है, जब एक लड़की भैंस चराने के लिए खेतों पर गई थी। इसी दौरान कार सवार होकर चार बदमाश आए और लड़की को अगवा कर ले गए। 

इसके बाद 4 घंटों तक हैवानों ने लड़की को इधर-उधर के क्षेत्र में घुमाया और उसके साथ कार में ही बारी-बारी से रेप की वारदात को अंजाम दिया। शाम को जब आरोपियों ने पीड़िता को बदहवास हालत में छोड़ा, तब जाकर उसने परिजनों को आपबीती बताई।

इसके बाद लड़की के पिता मंडावरी थाने में पहुंचे और तीन नामजद सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया। इस पूरे मामले की जांच लालसोट के डीएसपी उदय सिंह मीणा कर रहे हैं, वहीं पीड़िता के मेडिकल पर बयान कराए जा रहे हैं। (इनपुट- महेश बोहरा)

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai