Search
Close this search box.

दिल्ली की कांवड़ यात्रा इस बार होगी खास, सीसीटीवी और ड्रोन से की जाएगी निगरानी, पुलिस की होगी चप्पे-चप्पे पर नजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Delhi Kanwar Yatra will be special it will be monitored through CCTV and drones- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली की कांवड़ यात्रा

सावन का महीना आ चुका है। 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें दूर-दूर से लोग शिव मंदिरों में पहुंचते हैं। दिल्ली में निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा इस बार कुछ खास होने जा रही है। दरअसल दिल्ली की कावड़ यात्रा पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जाएगी। कावड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था तैनात रखने के लिए 5 हजार पुलिसकर्मियों और 700 पुलिस वाहनों की तैनाती की जाएगी। ये तैयारी खास तौर पर दिल्ली की सीमाओं के आसपास दिखेगी। कांवड़ यात्रियों के लिए अधिकांश कैंप्स की व्यवस्था शाहदरा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में की गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने कड़ी व्यवस्थाएं की हुई हैं। यहां मेटल डिटेक्टर की मदद ली जा रही है और बैग्स की चेकिंग की जाएगी, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके।

कांवड़ यात्रा को लेकर खास तैयारियां

कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली और शाहदरा में ही मात्र 2 हजार पुलिसकर्मियों और 100 से अधिक वाहनों की तैनाती की जाएगी। ताकि सही-सलामत और बिना किसी रोक टोक के कांवड़ यात्रा जारी रहे। दिल्ली में आयरन पिलर्स के माध्यम से अलग लेन की व्यवस्था की गई है ताकि कांवड़ियां आराम से बिना किसी दिक्कत के कांवड़ यात्रा को पूरा कर सकें। इससे सड़क पर भीड़ नहीं लगेगी और किसी को दिक्कत नहीं होगी। साथ ही करीब 300 सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। वहीं ड्रोन के माध्यम कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जाएगी। बता दें कि कांवड़ियों के अधिकांश कैंप की व्यवस्था शाहदरा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में तैयार किए गए हैं।

ड्रोन्स और कैमरे से रखी जाएगी नजर

वहीं 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 700 से अधिक पुलिस के वाहन पेट्रोलिंग पर रहेंगे। 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगए गए हैं और ड्रोन्स के जरिए कांवड़ यात्रा पर नजर पैनी नजर रखी जाएगी। पुलिस की टीम द्वारा संचार के लिए खास नेटवर्क तैयार किया गया है। ड्रोन्स कैंप पर भी नजर बनाकर रखेंगे। साथ ही कांवड़ियों के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था की जाएगी। लोहे और रस्सी के माध्यम से अलग लेन तैयार किया जाएगा। इस रास्ते पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान कई स्थानों पर विवाद देखने को मिला था। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा खास व्यवस्था की गई है।

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai