Breaking News
हाथरस भगदड़ मामले में सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा बुधवार को एक बार फिर से मीडिया के सामने आया। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा ने कहा कि 2 जुलाई को सत्संग में हुई भगदड़ से वह बहुत दुखी और उदास हूं। लेकिन जो होना तय है उसे कौन रोक सकता है। जो भी आया है उसे एक न एक दिन जाना ही होगा।
सूरजपाल ने भी जताई साजिश की आशंका
स्वयंभू धर्मगुरु सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ ’भोले बाबा’ ने कहा कि वकील एपी सिंह को प्रत्यक्षदर्शियों ने जहरीले स्प्रे के बारे में बताया है। यह सच है कि निश्चित रूप से कुछ साजिश है। हमारे अनुयायियों को एसआईटी और न्यायिक आयोग पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई सामने लाएंगे।
