Search
Close this search box.

Paris Olympics 2024 में 29 भारतीय एथलीट पेश करेंगे मेडल के लिए चुनौती, जानें कौन किस इवेंट में ले रहा हिस्सा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Jyothi yarraji And Neeraj Chopra- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ज्योती यार्राजी और नीरज चोपड़ा

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसे शुरू होने में अब 8 दिनों से भी कम का समय बचा है। इस बार भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले कुछ कम खिलाड़ियों के दल को भेजा गया है जिसमें 117 प्लेयर्स के नाम आधिकारिक तौर पर शामिल किए गए हैं जो विभिन्न खेलों के इवेंट्स में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। इसमें से सबसे बड़ा दल भारत की तरफ से एथलेटिक्स के इवेंट में होने वाला दल शामिल है जिसमें 11 महिला और 18 पुरुष खिलाड़ियों को मिलाकर 29 प्लेयर्स का दल है। इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा दल भारत की तरफ से निशानेबाजी के इवेंट में हिस्सा लेगा जिसमें कुल 21 खिलाड़ी हैं।

एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा, ज्योती यार्राजी और किशोर जेना से सभी को उम्मीदें

एथलेटिक्स के इवेंट में भारत को इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जिसमें कुल मेडल भी आ सकते हैं। इसी में सबसे बड़ा नाम टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का भी शामिल है जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं। वहीं इसके अलावा महिला एथलेटिक्स में 100 मीटर हर्डल्स रेस में हिस्सा लेने वाली ज्योती यार्राजी से है। पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेस इवेंट में हिस्सा लेने वाले अविनाथ साबले पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

यहां पर देखिए पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स इवेंट में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ी
















नाम इवेंट
किरण पाहल 400 मीटर, महिला 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
ज्योती यार्राजी 100 मीटर हर्डल्स रेस
सुभा वेंकटेशन 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
पूवम्मा एम.आर. 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
ज्योतिका श्री डांडी 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
विथ्या रामराज 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
अन्नूरानी जेवलिन थ्रो
पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेस, 5000 मीटर
प्रियंका गोस्वामी 20 किलोमीटर रेसवॉक, मैराथन रेस वॉक मिकस्ड रिले
अंकिता ध्यानी 5000 मीटर
मिजो चाको करियन एपी एथलीट (रिजर्व)
प्राची एपी एथलीट (रिजर्व)

यहां पर देखिए पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स इवेंट में हिस्सा लेने वाले पुरुष खिलाड़ी






















नाम इवेंट
नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो
किशोर जेना जेवलिन थ्रो
मुहम्मद अनस 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
राजेश रमेश 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
संतोष तमिलरासन 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
मुहम्मद अजमल 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
अमोज जैकब 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस
अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेस
सूरज पंवार मैराथन रेसवॉक मिक्सड रिले
विकास सिंह 20 किलोमीटर रेसवॉक
अक्षदीप सिंह 20 किलोमीटर रेसवॉक
परमजीत बिष्ट 20 किलोमीटर रेसवॉक
सर्वेश कुशारे ऊंची कूद
जेस्विन आल्ड्रिन लॉन्ग जंप
प्रवील चित्रवेल ट्रिपल जंप
तजिंदर पाल सिंह शॉटपुट
अब्दुल्ला अबूबकर ट्रिपल जंप
मिजो चाको कुरियन एपी एथलीट (रिजर्व)

ये भी पढ़ें

23 गोल्‍ड और कुल 29 मेडल… ये है ओलंपिक के इतिहास का सबसे सफल एथलीट

भारत के तीन अनमोल रत्न, ओलंपिक में एक नहीं दो बार देश को जिताए मेडल

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें