Search
Close this search box.

कुपवाड़ा में LOC के पास सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया- सूत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

LOC के पास मुठभेड़।- India TV Hindi

Image Source : PTI (FILE PHOTO)
LOC के पास मुठभेड़।

जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक लगातार आतंकी हमले जारी हैं। एक ओर डोडा में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है तो वहीं, अब कुपवाड़ा में एलओसी के पास भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी खबर है। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

कहां हो रही मुठभेड़?

दरअसल, गुरुवार को एक दम से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ये मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शुरू हुई। 

1 आतंकी मारा गया

सूत्रों ने बताया है कि कुपवाड़ा में जारी मुठभेड़ में अब तक 1 आतंकी मारा गया है। जानकारी के मुताबिक, LOC के पास के इलाके में 3-4 आतंकवादियों का एक समूह देखा गया था। बीते एक हफ्ते में एलओसी के पास घुसपैठ की ये दूसरी कोशिश है। सेना ने इसे नाकाम कर दिया है। सेना का ऑपरेशन जारी है। 

राजौरी की ओर भी गोलीबारी

दूसरी ओर जानकारी सामने आई है कि जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में भी गोलीबारी हुई है। भारतीय सेना के जवानों ने सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद गोलीबारी की है। भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में अभी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- डोडा: आराम के लिए रुकी सेना की टीम पर आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, दो जवान घायल

कुछ इस तरह से कैंप लगाकर आतंक और घुसपैठ की ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तानी सेना, तस्वीरें आईं सामने

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool