Search
Close this search box.

NEET 2024: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एनटीए को दिया ये आदेश; अब शनिवार का इंतजार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEET- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
जारी होंगे सेंटर वाइज छात्रों के मार्क्स

सुप्रीम कोर्ट में आज नीट यूजी विवाद को लेकर आज सुनवाई हुई। ये सुनवाई चीफ जस्टिस (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने की है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट पर NEET-UG परीक्षा में छात्रों द्वारा मिले नंबरों को जारी करे और छात्रों की पहचान गुप्त रखी जाए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि लोग पैसे के लिए ऐसा कर रहे थे, इसलिए जो कोई भी इससे पैसे कमा रहा है, वह इसे बड़े पैमाने पर प्रसारित नहीं करेगा।

शहर और केंद्र के हिसाब से जारी हो रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिजल्ट शहर और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग घोषित किए जाने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की है। CJI ने अपने आदेश में NTA को कहा की छात्रों के मार्क्स सेंटर की सूची के साथ जारी करें। साथ ही कहा कि पटना में परीक्षा के पहले पेपर ब्रीच हुआ था इसमें अब कोई शंका नहीं है।

कब शुरू होगी काउंसलिंग?

इसके बाद CJI ने एनटीए से कि शनिवार 12 बजे तक NTA सेंटर वाइज के साथ छात्रों के मार्क्स जारी करें। इसके बाद सुनवाई की तारीख बताते हुए CJI ने कहा कि सोमवार यानी 22 जुलाई को इस मामले में लंच के पहले सुनवाई पूरी कर लेंगे। इधर NTA की तरफ से SG ने कहा की 24 जुलाई से काउंसलिंग शुरू करेंगे।

खुले ई-रिक्शा पर भेजे गए थे पेपर

बता दें कि याचिकाकर्ताओं के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि एक खुले ई-रिक्शा पर एक बक्से को हज़ारीबाग के ओएसिस स्कूल में ले जाया गया, जहा स्कूल के प्रिंसिपल को यह बक्सा मिला। सीलबंद बक्सा उन्हें दिया गया था, किसी बैंक को नहीं। एनटीए द्वारा नीट-यूजी परीक्षा आयोजित करने में सिस्टम की फेलियर है, यह फेलियर मल्टी डायमेंशनल है।

ये भी पढ़ें:

‘जो कोई भी इससे पैसे कमा रहा है, वह इसे बड़े पैमाने पर प्रसारित नहीं करेगा’, नीट यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी

 

Latest Education News

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai