Search
Close this search box.

गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे? शुरुआती रिपोर्ट में सामने आई ये वजह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा में क्यों पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
गोंडा में क्यों पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन

गोंडाः गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ट्रेन के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे इसकी शुरुआती वजह सामने आ गई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी भरा होने की वजह से ये हादसा हुआ। अब सवाल उठ रहा है कि जब ट्रैक पर पानी जमा था तो ट्रेन को जाने के लिए सिंगल क्यों दिया गया।

रेलवे ट्रैक पर भरा था पानी

ये हादसा अपने आप में काफी हैरान करने वाला है क्योंकि हर साल मॉनसून के सीज़न में रेलवे ट्रैक पर इसी तरह पानी भरा रहता है। ऐसे में रेलवे के कर्मचारी ट्रैक का निरीक्षण करते हैं और उसके बाद ही ट्रेन को आगे जाने की सिग्नल देते हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर पानी जमा होने से ट्रैक धंस गया था या फिर कोई और वजह थी तो उसे समय रहते क्यों नहीं चेक किया गया। अगर ऐसा हुआ है तो यह रेलवे की बड़ी लापरवाही कही जा सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी वजह नहीं बताई गई है।

बता दें कि गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कई डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत की खबर है। जिलाधिकारी डॉ.नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। 

कई ट्रेनों के रूट बदले

 पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा—गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है।  

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool