Search
Close this search box.

तेलंगाना के 11 लाख किसानों का माफ होगा लोन, सीएम ने रेवंत रेड्डी ने शुरू की कृषि ऋण माफी योजना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कृषि ऋण माफी योजना शुरू की - India TV Hindi

Image Source : X@REVANTH_ANUMULA
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कृषि ऋण माफी योजना शुरू की

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत की। पहले चरण में योजना के तहत उन किसानों के खातों में 6,098 करोड़ रुपये जमा किए गए जिन पर एक लाख रुपये तक का कर्ज है। रेड्डी ने राज्य सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में कुछ किसानों को चेक दिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कुछ किसानों से बात भी की।

तीन चरणों में पूरी होगी योजना

मुख्यमंत्री के मुताबिक, 11 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 6,098 करोड़ रुपये बैंक को जारी किए गए हैं। कृषि ऋण माफी योजना कुल तीन चरणों में पूरी होगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जुलाई के अंत तक 1.5 लाख रुपये तक के फसल ऋण माफ कर दिए जाएंगे जबकि तीसरे चरण में अगस्त में दो लाख रुपये तक के ऋण माफ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 31 हजार करोड़ रुपये की ऋण माफी योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी और अगस्त तक यह पूरी होगी।

बीआरएस पर बोला हमला

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने दो कार्यकाल तक सत्ता में रहने के बावजूद कृषि ऋण माफी के अपने वादे को ठीक से लागू नहीं किया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती सरकार के दौरान लिए गए सात लाख करोड़ रुपये के कर्ज पर हर महीने करीब 7,000 करोड़ रुपये का ब्याज चुका रही है।

कांग्रेस ने पूरा किया एक और चुनावी वादा

रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोकसभा के मौजूदा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा 2022 में तेलंगाना में एक जनसभा में और बाद में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 2023 में राज्य में एक रैली में किए गए वादे के अनुसार ऋण माफी शुरू कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाएंगे और राहुल गांधी को इस महीने के अंत में राज्य में आयोजित होने वाली एक जनसभा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेंगे ताकि उनका आभार व्यक्त किया जा सके।

इनपुट-भाषा 

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool