Search
Close this search box.

‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने… 2027 में 47 पर समेटेंगे,’ अखिलेश के मानसून ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर पलटवार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि मानसून ऑफर को 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को 47 सीट पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे।

वर्तमान और भविष्य खतरे में 

इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल (सपा) जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरलील के हसीन सपने देख सकता है, लेकिन पूरे नहीं हो सकते हैं। 

2027 में 2017 के चुनाव परिणाम दोहराएंगे

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 के चुनाव परिणाम दोहराएंगे, उत्तर प्रदेश में फिर से कमल की सरकार बनाएंगे।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्ट एक्स पर लिखा ‘मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ।’ अखिलेश यादव के इसी तंज पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।

 

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें