Search
Close this search box.

‘जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया…’ नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Hardik Pandya-Natasa Stankovic- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
नताशा-हार्दिक ने तलाक का ऐलान कर दिया है।

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए पहली बार अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने कपल के फैंस का दिल तोड़ दिया। हार्दिक-नताशा ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए ये कंफर्म किया कि दोनों अब अपने 4 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट बयान जारी किया और बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इस पोस्ट के बाद नताशा ट्रोल हो रही हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद इमोशनल होकर अपने दिल की बात कहते दिखाई दे हैं।  

चर्चा में हार्दिक का ये वीडियो

तलाक की खबरों के बाद हार्दिक का ये वीडियो वायरल काफी चर्चा में  है। क्रिकेटर का वीडियो टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद का है। जिसमें हार्दिक काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में हार्दिक इशारों-इशारों में काफी कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक कहते हैं- ‘उस टाइम पे जो पूरे 6 महीने मेरे गए हैं,  वापस आए। तब क्या हुआ, क्या नहीं हुआ। मैंने बहुत कंट्रोल किया। उस टाइम पर जब मुझे रोना भी था, मैं नहीं रोया। मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जितने लोग मेरे मुश्किल समय से खुश हो रहे थे, मुझे उन्हों और खुशी नहीं देनी थी और मैं ये उन्हें कभी नहीं दूंगा।’

क्रिकेटर का वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल

क्रिकेटर ने वीडियो में काफी इमोशनल लग रहे हैं। ये बात कहते-कहते उनकी आंखें भी डबडबा जाती हैं। हार्दिक वीडियो में आगे कह रहे हैं- ‘वो जो 6 महीने गुजरे, आज देखिए ऊपर वाले की कृपा, मौका भी कैसा मिला। आखिरी ओवर में ऐसी सिचुएशन थी, क्या बताऊं स्पीचलेस’। नताशा संग तलाक की पुष्टि के बाद अब हार्दिक का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर क्रिकेटर के फैंस उन्हें लेकर सिंपेथी जता रहे हैं।

हार्दिक-नताशा ने की तलाक की पुष्टि

बता दें, हाल ही में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक का ऐलान किया है, जिसके बाद हर तरफ कपल की चर्चा है। लंबे समय से दोनों के बीच तनाव की खबरें आ रही थीं, जिस पर कपल ने एक पोस्ट के साथ मुहर लगा दी और अपने तलाक की पुष्टि की। अपने तलाक के इस पोस्ट को नताशा-हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लेकिन, नेगेटिविटी से बचने के लिए कपल ने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद रखा है। दोनों ने इस मुश्किल समय में अपने फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की रिक्वेस्ट की है।

Latest Bollywood News

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai