Search
Close this search box.

यूपी: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर हमला, कहा- बुद्धि में विकृति आई है, भोले बाबा को जल चढ़ाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Keshav Prasad Maurya- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के लोग कांवड़ लेकर जाएं और भोले बाबा को जल चढ़ाएं। बुद्धि में विकृति आई है, वह विकृति खत्म हो जाएगी। सावन का पवित्र महीना है। कई करोड़ कांवड़ियां जाते हैं। जो सवाल उठा रहे हैं, वो शुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।’

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांवड़ यात्रा लेकर जाइए। लोक और परलोक सब सुधर जाएगा। 

बयानों से चर्चा में केशव मौर्य

बता दें कि केशव मौर्य लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हालही में मौर्य ने लखनऊ में हुई बीजेपी की मीटिंग में कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा है। संगठन बड़ा था, है और हमेशा रहेगा। बीजेपी का हर कार्यकर्ता गौरव है। 

गौरतलब है कि लखनऊ में बीजेपी ने हार और जीत को लेकर महामंथन किया था और परफॉरमेंस को लेकर हर की-प्वाइंट को ढूंढने की कोशिश की गई थी। केशव मौर्य ने मीटिंग में कहा था कि वो पहले बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, बाद में डिप्टी सीएम का ओहदा है। संगठन हमेशा बड़ा था, है और रहेगा। केशव मौर्य के इस बयान से हलचल तेज हो गई थी।

जिस समय केशव मौर्य ने ये बयान दिया, उस दौरान मंच पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के दिग्गज लीडर मौजूद थे। इसी संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हमारे गौरव हैं। उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।

केशव प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट किया था, ‘जो भी होता है घटनाक्रम,रचता स्वयं विधाता है। आज लगे जो दंड वही, कल पुरस्कार बन जाता है। निश्चित होगा प्रबल समर्थन,अपने सत्य विचार का। कर्मवीर को फर्क न पड़ता,कभी जीत और हार का। कार्यकर्ता ही मेरा गौरव व मेरा अभिमान है।’

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें