Search
Close this search box.

टीवी की आईपीएस बहू बारिश के मौसम में हुई दीवानी, सड़क पर किया ऐसा जबर डांस खुली रह गईं सबकी आंखें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Deepika Singh- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
टीवी की आईपीएस बहु ने किया गजब का डांस

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह हमेशा अपनी डांस रील्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ‘दीया और बाती हम’ से नेम फेम कमाने के बाद टीवी की संस्कारी बहू की किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है। सीरियल में काम करने के अलावा दीपिका सिंह अपने पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब हाल ही में दीपिका सिंह ने अपना एक और नया डांस वीडियो शेयर किया है, जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस वीडियो में दीपिका सिंह ‘छम छम’ गाने पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।  

दीपिका सिंह ने सड़क पर किया डांस

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका पिंक साड़ी में भीगी हुई हैं और बीच सड़क पर छम छम गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उनका अंदाज फैंस को काफी पंसद आ रहा है। फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर फायर और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। अपने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘सबसे होके बेफ़िकर। अब मेरे डांसिंग स्किल्स पर अपना फ़ैसला दें, जिसे मैं रील बनाते समय ध्यान में नहीं रखती।जब कोई विचार शामिल होता है तो मैं अपना बेस्ट देती हूं।बिना किसी विचार के मैं बस खुद होने का आनंद लेती हूं।’ दीपिका सिंह का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

दीपिका सिंह के बारे में 

बता दें कि दीपिका सिंह हिट टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बींदणी के किरदार में नजर आई थीं। जो बाद में आईपीएस बन जाती हैं। दीपिका ने संध्या बींदणी के रोल में ऐसी जान डाली कि आज भी लोग असल जिंदगी में दीपिका को ‘संध्या बींदणी’ ही कहते हैं। दीपिका सिंह ने साल 2011 में ‘दीया और बाती हम’ से एक्टिंग डेब्यू किया था और इसी से वह स्टार बनीं। लेकिन इस शो के बाद दीपिका ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। फिर 2019 में वापसी की। लेकिन पिछले चार साल से दीपिका सिंह टीवी से दूर हैं।  वहीं इन दिनों वह कलर्स के शो ‘मंगल लक्ष्मी’ में नजर आ रही हैं। 

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें