Search
Close this search box.

Video: BPSC परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा, चोरी के आरोप में महिला शिक्षक हिरासत में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Darbhanga District School- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
दरभंगा जिला स्कूल में हंगामा

बिहार के दरभंगा में बीपीएससी परीक्षा के दौरान जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक महिला परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षार्थियों ने एक महिला शिक्षक पर समान चोरी करने का आरोप लगाकर काफी देर तक हंगामा किया। परीक्षार्थियों के हंगामे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। शिक्षिका को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई और पूछताछ शुरू की।

परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें परीक्षार्थी महिला शिक्षक को पकड़े हुए नजर आ रही हैं। बाद में महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लेती हैं और मामला शांत होता है।

19-22 जुलाई तक हो रही परीक्षा

बिहार में शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है। बीपीएससी ने प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक के पद पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। अब परीक्षा ऑफलाइन मोड में राज्य के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जा रही है। एडमिट कार्ड चार जुलाई को जारी हुआ था और परीक्षा 22 जुलाई तक होगी। किसी भी परेशानी से बचने के लिए परीक्षार्थियों से कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।

परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश

परीक्षार्थियों को बीपीएससी शिक्षक प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी, पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस) और पासपोर्ट फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना है। एडमिट कार्ड पर लिखे समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है। कैलकुलेटर, पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, स्वास्थ्य बैंड, घड़ी/कलाई घड़ी, आदि परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें-

रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पीछा कर रहा था युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट, DSP ने किया ये दावा

जीतन सहनी मर्डर केस में 3 आरोपी और अरेस्ट, मौके से शराब के 38 खाली पाउच बरामद

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool