Search
Close this search box.

पीलीभीत में जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी आपस में टकराई, केंद्रीय मंत्री को आई हल्की चोट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी आपस में टकराई- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी आपस में टकराई

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में मंत्री जितिन प्रसाद को भी हल्की चोट लग गई। जबकि पिछली गाड़ी में बैठे मंत्री के रसोइया का दांत टूट गया। इसकी जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने दी जानकारी है। संजीव प्रताप ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री को मामूली गुम चोट आई है। 

बाढ़ पीड़ितों से मिलने जा रहे थे जितिन प्रसाद

बीजेपी नेता बताया कि जितिन प्रसाद बाढ़ पीड़ितों से मिलने मझोला जा रहे थे। इसी दौरान काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई। कार में सवार मंत्री जो चोट लग गई। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही है। फिलहाल हादसे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव ने दी ये जानकारी

केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव शशि मोहन और काफिले में शामिल किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बताया कि इस हादसे के बाद जितिन प्रसाद बिना देर किए दूसरी कार में सवार होकर अगले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकल गए। संयोग से किसी को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। शशि मोहन के अनुसार, जितिन प्रसाद का काफिला मझोला से बिरहनी की ओर जा रहा था कि तभी उनके काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई।

मंत्री जिस गाड़ी में सवार थे वह क्षतिग्रस्त

 उन्होंने बताया कि मंत्री जिस गाड़ी में सवार थे, वह गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। शशि मोहन ने बताया कि जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाकों की समस्याएं जानने के बाद जितिन प्रसाद पूरे मामले में लोगों की मदद के लिए केंद्रीय व उप्र के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे।  

रिपोर्ट- कुलदीप कल्प


 

 

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai