Search
Close this search box.

अचानक से दिखना हुआ बंद, दर्द से तड़प रहीं जैस्मिन भसीन की आंखों की कार्निया हुई खराब, अब ऐसा है हाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

jasmin bhasin- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
जैस्मिन भसीन

टेलीविजन अभिनेत्री जैस्मिन भसीन को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसके बाद से उनके फैंस और चाहने वालों के बीच हलचल मच गई है। जैस्मिन भसीन की आंखों में चोट लग गई है और उन्हें अचानक से दिखना बंद हो गया। जैस्मिन भसीन काफी मुश्किल और दर्द भरे दौर से गुजर रही हैं। दरअसल, कॉन्टैक्ट लेंस के कारण उनकी आंखों की कार्निया खराब हो गई। इन सब के बीच अब टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपना हाल बताया है।

जैस्मिन भसीन को इस वजह से दिखना हुआ बंद

ETimes से बात करते हुए जैस्मीन ने बताया कि उन्होंने नई दिल्ली में एक इवेंट में जाने से पहले लेंस पहना था, जिससे उनकी आंखों में दर्द होने लगा। वहीं जब आंखों में दर्द बढ़ गया तो वह इस कार्यक्रम के बाद डांक्टर के पास चली गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मुझे इतनी तकलीफ हो रही थी… अचानक से दिखाई देना बंद हो गया, मैं कुछ नहीं देख पा रही थी। मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या समस्या थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया। मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन मैंने फैसला किया कि पहले इवेंट अटेंड करूंगी फिर डॉक्टर के पास चली जाउंगी।’ 

jasmin bhasin

Image Source : INSTAGRAM

जैस्मिन भसीन को दिखना हुआ बंद

जैस्मिन भसीन की आंखों की कार्निया हुई खराब

उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने इवेंट में धूप का चश्मा पहना था और टीम ने मुझे इस दर्द के दौरान बहुत अच्छे से संभाला में मदद की क्योंकि एक समय के बाद मैं कुछ भी नहीं देख पा रही थी। इवेंट के बाद रात में हम आंखों के डॉक्टर के पास गए, जिन्होंने मुझे बताया कि मेरी कार्निया खराब हो गई है और मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी है। अगले दिन, मैं मुंबई चली आई और यहां अपना इलाज जारी रखा। डॉक्टर ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी तरह से देखभाल करने की सलाह दी गई।’

जैस्मिन भसीन की हालत में हुआ सुधार

‘टशन-ए-इश्क’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे टीवी शो से फेमस हुई जैस्मिन भसीन ने अब लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खुश दिख रही हैं। एक्ट्रेस जैस्मिन ने हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, ‘पहले से मेरी हालत काफी अच्छी है और मुझे बेहतर महसूस हो रहा है… आप सभी की दुआ के लिए थैंक यू।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मिन भसीन पंजाबी फिल्म ‘अरदास सरबत दे भले दी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अभिनेता ग्रिप्पी ग्रेवाल भी हैं और यह इस साल सितंबर में रिलीज होने वाली है।

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai