Search
Close this search box.

नूह में कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन तैयार; मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, रूट डाइवर्ट की एडवाइजरी भी जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Kanwar Yatra- India TV Hindi

Image Source : PTI
कांवड़ यात्रा

हरियाणा के नूह में प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पिछले साल यहां बृज मंडल यात्रा पर पथराव के बाद दंगे भड़क गए थे। दंगों से हुई हिंसा में कई लोगों की जान गई थी। ऐसे में प्रशासन ने इस बार किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। नूह में रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और मैसेज सेवा बंद रहेगी। इस दौरान नूह के लोग फोन पर बात कर सकेंगे। उन्हें बैंक और मोबाइल रीचार्ज के मैसेज भी मिलेंगे, लेकिन एक साथ कई मैसेज नहीं कर सकेंगे। 

कंपनियों या व्यापारियों को नुकसान न हो। इस वजह से ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं चालू रहेंगी। संस्थानों में केबल के जरिए मिलने वाली इंटरनेट सेवाएं भी चालू रहेंगी। नूह पुलिस ने बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन किया है और नए रूट की जानकारी देते हुए एडवाइजरी जारी की है। नूह में बृज मंडल यात्रा सोमवार को निकलेगी।

22 जुलाई 2024 को नूंह में होने वाली बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहन चालकों के लिए पुलिस एडवाईजरी

1. अलवर से सोहना/गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अम्बेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे से वायां के.एम.पी. रेवासन होते हुए सोहना/गुरुग्राम जाएं ।

2. जिन भारी वाहनों को सोहना/गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना हैं वो वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं ।

3. जिन भारी वाहनों को तावडू से अलवर की तरफ जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं ।

4. जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से अलवर जाना हैं वो भारी वाहन चालक वाया के.एम.पी. होते हुए मुम्बई एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं ।

5. जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ ( उत्तर प्रदेश) से नूंह जाना हैं वो भारी वाहन चालक बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं ।

6. जिन भारी वाहनों को जयपुर से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक वायां मुम्बई एक्सप्रेस-वे से के.एम.पी. रेवासन होते हुए बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं ।

7. जिन भारी वाहनों को पुन्हाना से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं ।

8. जिन भारी वाहनों को गुरुग्राम से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं ।

9. जिन भारी वाहनों को तावडू से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं ।

इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न स्थानों से नूंह आने वाले भारी वाहन चालक अपने वाहनों को बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह लाएं । 

बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का जिला नूंह में प्रवेश वर्जित हैं।

यह भी पढ़ें-

कांवड़ यात्रा के रूट में आनेवाली सभी मीट दुकानें बंद रहेंगी, वाराणसी नगर निगम का आदेश

कांवड़ रूट पर नेमप्लेट लगाने पर बोले ओवैसी; ‘छुआछूत को बढ़ावा दे रहे, यह आर्टिकल 17 का उल्लंघन’

 

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai