Search
Close this search box.

35 साल के सिंगर की हुई दर्दनाक मौत, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर ही गंवा दी जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ayres Sasaki, Brazilian singer- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
35 साल के सिंगर की हुई दर्दनाक मौत

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी रोंंगटे खड़े हो जाएंगे। खबर है कि हाल ही में एक सिंगर ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर ही अपनी जान गवा दी। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगर के मौत का कारण उनका एक फैन था। बताया जा रहा है फैन जब उनसे स्टेज पर मिलने पहुंचा तो कुछ ऐसा हुआ, जिससे सिंगर की जान चली गई। जानिए कौन है वो सिंगर, जिसकी हुई दर्दनाक मौत। 

लाइव परफॉर्मेंस में गई जान

हम जिस सिंगर कि बात कर रहे हैं उनका नाम आयरेस सासाकी की जो ब्राजील के मशहूर सिंगर हैं। बताया जा रहा है कि 35 साल के आयरेस सासाकी एक इवेंट में परफार्म कर रहे थे। इस दौरान जब वे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे तो एक फैन उन्हें गले लगाने पहुंच गया, जो पानी में बुरी तरह भीगा हुआ था। इसी बीच जैसे ही आयरेस सासाकी उस फैन को गले लगाने के लिए आगे बढ़े तो पास से गुजर रही केबल से उन्हें तगड़ा बिजली का झटका लगा। जिसके बाद सिंगर की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर वो फैन भीगा हुआ क्यो था?  फिलहाल इस वक्त आयरेस सासाकी की मौत से हर कोई सदमे में हैं।  

पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

बताया जा रहा है कि जिस इवेंट में आयरेस सासाकी परफॉर्म कर रहे थे, वहां उनकी आंटी भी मौजूद थीं। वहां जो कुछ हुआ, उससे वह भी शॉक में हैं। उन्होंने कहा, ‘हम बस यह जानते हैं कि उनका शो एक विशिष्ट समय के लिए निर्धारित था और उसे आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन हम उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं, जो उस समय उनके साथ थे, ताकि समझ सकें कि यह सब कुछ कैसे हुआ। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि आयरेस सासाकी की शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। उनकी मौत से पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool