Search
Close this search box.

यूपी के बाद अब पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा, रानाघाट में पटरी से उतरी मालगाड़ी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 Breaking News- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Breaking News

Goods Train derail:  पश्चिम बंगाल के रानाघाट में ट्रेन हादसे की खबर है। यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। इस हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

इससे पहले शनिवार को अमरोहा के कल्याणपुरा इलाके में एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे से लखनऊ और दिल्ली के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ था।  मालगाड़ी के दो कंटेनरों में रासायनिक पदार्थ थे जिनके रिसाव का खतरा था। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं  ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग को खोल दिया गया था। 

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर एक ट्रेन से जा टकराई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी और करीब एक घंटे तक रेल घटनास्थल पर ही रुकी रही। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के करीब पांच बजे भदोही जिले के ऊंज थानाक्षेत्र के राम किशुनपुर बसहीं गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली प्रयागराज-वाराणसी रेलखंड के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन की एक क्रासिंग तोड़कर आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ गयी और ट्रेन से टकरा गयी। 

इससे पहले बृहस्पतिवार को गोंडा के पास मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15904) के पटरी से उतर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे।

 

 

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool