Search
Close this search box.

Olympics 2024 के लिए हो जाइए तैयार, जानें कैसे Live देख सकेंगे भारत के सभी खेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Paris Olympics Live Streaming- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पेरिस ओलंपिक Live Streaming

Olympics 2024 Live Streaming: खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। इस बार ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। 206 नेशनल ओलंपिक कमिटी के 10000 से ज्यादा एथलीट ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेंगे। इसी बीच ओलंपिक खेलों के लिए भारत इस बार पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। ओलंपिक में इस बार भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। पिछले ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल अपने नाम किए थे। जोकि भारत का सबसे बेस्ट ओलंपिक रहा था। इस बार भारत अपने इस रिकॉर्ड को और भी बेहतर करने और मेडलों की संख्या को दहाई आंकड़े के पार पहुंचाने के लिए उतरेगा। इस दौरान सभी की निगाहें जैवलिन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा, शूटिंग में मनु भाकर, बैडमिंटन में पीवी सिंधु, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू पर होगी।

इस दिन शुरू होंगे भारत के इवेंट

ओलंपिक की शुरुआत भले ही 26 जुलाई से हो रही है, लेकिन भारत के कार्यक्रम एक दिन पहले 25 जुलाई को तीरंदाजी के साथ शुरू होंगे। हालांकि ये क्वालीफाइंग राउंड होंगे। भारत के 2024 पेरिस ओलंपिक की शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी के बाद 27 जुलाई को भारतीय पुरुष हॉकी टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले पूल गेम के साथ होगी। बैडमिंटन, मुक्केबाजी, निशानेबाजी और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं भी उसी दिन शुरू होंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के इन खेलों को आप लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

ओलंपिक 2024 से जुड़ी पूरी जानकारी

  • ओलंपिक 2024 में कब से शुरू होंगे भारत के इवेंट?

पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के इवेंट्स शुक्रवार, 25 जुलाई से तीरंदाजी रैंकिंग राउंड से शुरू होंगी। वहीं ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार, 26 जुलाई को होगा। यानी कि भारत में ओपनिंग सेरेमनी 27 जुलाई देर रात 2:30 बजे से शुरू होगी।

  • कब तक खेला जाएगा ओलंपिक 2024?

ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। वहीं ओलंपिक 2024 का आखिरी दिन 11 अगस्त को होगा।

  • पेरिस ओलंपिक 2024 किन स्थानों पर आयोजित होगा?

पेरिस ओलंपिक 2024 पेरिस, फ्रांस और फ्रांसीसी क्षेत्रों में फैले 33 विभिन्न स्थानों पर खेला जाएगा।

  • पेरिस ओलंपिक 2024 का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?

पेरिस ओलंपिक 2024 का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और वायाकॉम 18 नेटवर्क पर किया जाएगा।

  • पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पेरिस ओलंपिक 2024 का सीधा प्रसारण जियोसिनेमा ऐप पर निःशुल्क किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

ओलंपिक इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ ऐसा, जब एक ही इवेंट में दो लोगों को मिल गया गोल्ड

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool