Search
Close this search box.

बारिश बनी आफत! बाढ़ जैसे हालातों के बीच फंसे 30 पर्यटक और किसान, किया गया रेस्क्यू; देखें Video

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पानी के बीच फंसे पर्यटकों और किसानों को किया गया रेस्क्यू।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
पानी के बीच फंसे पर्यटकों और किसानों को किया गया रेस्क्यू।

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश से हाल बेहाल है। नागपुर, भंडार और चंद्रपुर सहित तमाम जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच चंद्रपुर जिले में भी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं बारिश की वजह से पानी के बीच घिरे 30 लोगों को कल देर शाम को रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि रिसोर्ट में फंसे पर्यटकों के साथ-साथ खेतों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया है।

बारिश की वजह से इलाके में भरा पानी

दरअसल, जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसी बीच अजयपुर गांव के पास कई किसान खेतों में फंस गए। तो वहीं चंद्रपुर आए कुछ पर्यटक भी रिसोर्ट में रुके थे, वह भी बाढ़ की चपेट में आ गये। वहीं पर्यटकों और किसानों के पानी में फंसे होने की जानकारी प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की रेस्क्यू टीम ने राहत अभियान शुरू कर दिया। रेस्क्यू टीम ने तीन अलग-अलग रिसोर्ट में फंसे पर्यटकों को किसी तरह से बाहर निकाला। इसके अलावा रिसोर्ट के कर्मचारियों को भी बोट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पर्यटकों और किसानों को किया गया रेस्क्यू

वहीं अचानक पानी बढ़ने की वजह से कुछ किसान भी खेत में फंस गए थे। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकाला। इस समय बाढ़ में फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्थान पहुंचाने और बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी विनय गौड़ा समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी तमाम प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ पीड़ितों का समुचित ख्याल रखते हुए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। बता दें कि कुल 30 लोगों का सही सलामत रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें- 

रामपुर में दर्दनाक हादसा, रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन की मौत; 49 लोग घायल

Weather Update: देश भर में आज झूमकर बरसेगा सावन, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक जानें हर राज्य के मौसम का हाल

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool