Search
Close this search box.

US Elections: बाइडेन के चुनाव से पीछे हटने पर आया ट्रंप का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाइडेन के चुनाव से...- India TV Hindi

Image Source : PTI/FILE
बाइडेन के चुनाव से पीछे हटने पर आया ट्रंप का रिएक्शन।

वाशिंगटन: अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के बीच अब सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर इसकी घोषणा की। बाद में उन्होंने एक्स पर भी एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। जो बाइडेन उन्होंने लिखा कि उन्होंने पार्टी और देशहित में यह फैसला लिया हैं। वहीं बाइडेन के चुनाव से पीछे हटने की घोषणा के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति “निश्चित रूप से सेवा करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं।”

ट्रंप ने बाइडेन की उम्मीदवारी पर साधा निशाना

बता दें कि पिछले महीने रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के खिलाफ बहस में लड़खड़ाते प्रदर्शन और डेमोक्रेट्स के बढ़ते दबाव के बाद बाइडेन ने घोषणा की कि वह अगले राष्ट्रपति बनने की दौड़ से हट रहे हैं। बाइडेन ने वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नया डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए उपयुक्त नहीं थे और निश्चित रूप से वह सेवा करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं और कभी थे भी नहीं। उन्होंने केवल झूठ और फेक न्यूज के जरिए राष्ट्रपति का पद हासिल किया था। उनके डॉक्टर और मीडिया सहित उनके आसपास के सभी लोग जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने में सक्षम नहीं थे, और वह थे भी नहीं। उनके राष्ट्रपति बनने से हमें बहुत नुकसान होगा, लेकिन उन्होंने जो नुकसान किया है, हम उसे जल्द ही ठीक कर लेंगे। अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे!”

ट्रंप का बयान।

Image Source : REALDONALDTRUMP (TRUTHSOCIAL)

ट्रंप का बयान।

ट्रंप के बेटे ने कमला हैरिस को बताया कमजोर

जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा के बाद सीएनएन से बातचीत में ट्रंप ने बाइडेन को अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने भी कमला हैरिस पर बाइडेन की तुलना में और भी अधिक उदार और कम सक्षम कहकर हमला किया। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले सीएनएन को बताया था कि उन्हें लगता है कि 5 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की तुलना में हैरिस को हराना आसान होगा। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

कमला हैरिस होंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार! जो बाइडेन ने जाते-जाते कही बड़ी बात

रिपोर्ट में हुआ खुलासा: इस ग्रह पर है हीरे का खजाना! सैकड़ों मील तक मोटी परत है मौजूद

Latest World News

Source link

India Hit News
Author: India Hit News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool