Search
Close this search box.

छिन गया बुढ़ापे का इकलौता सहारा तो कंधा देने पहुंचा बॉलीवुड, तिशा के अंतिम संस्कार का ये नजारा देख भर आएंगी आंखें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

krishna kumar daughter Tishaa Kumar funeral - India TV Hindi

Image Source : DESIGN
कृष्ण कुमार की बेटी तिशा को इन सेलेब्स ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार, जो टी-सीरीज के मालिक भी हैं। उनकी 20 साल की बेटी तिशा कुमार का कैंसर के कारण निधन हो गया।तिशा काफी समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रही थीं, जिसके इलाज के लिए उन्हें मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था। लेकिन अफसोस जर्मनी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने 18 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं तिशा के निधन के 4 दिन बाद यानी कि आज 22 जुलाई को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस आखिरी पल में बाॅलीवुड के कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज शामिल होने पहुंचे। सबसे पहले कुमार परिवार से उनकी बहन तुलसी कुमार, खुशाली कुमार और कजिन भाई भूषण कुमार आए थे। ये सभी नम आंखों के साथ अपनी बहन को आखिरी विदाई देने पहुंचे थे।

बाॅबी देओल

तिशा के अंतिम संस्कार में बाॅबी देओल पहुंचे थे। इस दौरान बाॅबी से चेहरे पर मायूसी साफतौर पर दिखाई दी। 

रितेश देशमुख 

रितेश देशमुख भी गमगीन आंखों से तिशा कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

अनिल कपूर

अनिल कपूर भी इस दुख की घड़ी में कृष्म कुमार का ढांढस बढ़ाने पहुंचे। 

फराह खान-साजिद खान

कोरियोग्राफ-डायरेक्टर फराह खान और उनके डायरेक्टर भाई साजिद खान भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

सई मांजरेकर

एक्ट्रेस सई मांजरेकर भी तिशा कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंची थीं।

शेरा

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी तिशा कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। 

ये सेलेब्स भी हुए शामिल

वहीं इन सेलेब्स के अलावा कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, फरहान अख्तर, फरदीन खान, सई मांजरेकर,ओम राउत जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए थे।

Latest Bollywood News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool