कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम।
जम्मू: पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। वहीं इस कार्रवाई में एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं क्षेत्र में घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता शून्य बनी हुई है। ऐसे में सर्च ऑपरेशन में कठिनाई भी आ रही है। बता दें कि हाल ही में जम्मू इलाके में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालांकि भारतीय सेना के जवान लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज एक बार फिर सेना के जवानों ने बट्टल क्षेत्र में कार्रवाई की।
सुबह तीन बजे की कार्रवाई
बता दें कि सेना की एक टीम ने सुबह तीन बजे ही इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात पाकिस्तान की तरफ से कुछ आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने 03:00 बजे बट्टल सेक्टर में गोलाबारी के साथ घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से उलझाकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई। भारी गोलीबारी के दौरान सेना का एक जांबाज जवान घायल हो गया है। वहीं सेना के द्वारा इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है…