Search
Close this search box.

एक AC से दो कमरों को ठंडा करने के लिए शख्स ने किया जुगाड़, Video देख लोग बोले- ‘काम नहीं करेगा’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Screen Grab- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
AC के साथ ऐसा जुगाड़ कभी देखा है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप सभी एक्टिव तो होंगे ही। कोई ट्विटर पर एक्टिव होगा तो कोई इंस्टाग्राम पर एक्टिव होगा। अब अगर आप इन प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव हैं तो आप हर दिन वायरल वीडियो तो देखते ही होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर डांस और लड़ाई के ही वीडियो वायरल होते हैं। मगर इन्हीं सब के बीच में कुछ वीडियो ऐसे भी दिख जाते हैं जिसमें लोगों का जुगाड़ देखने को मिलता है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस जुगाड़ के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें AC का जुगाड़ देखने को मिला। दरअसल एक शख्स ने अपने कमरे में AC लगवाया। इसके बाद उसने ऊपर वाले कमरे में उसी AC से हवा पहुंचाने के बारे में सोचा और जुगाड़ लगवाया। उसने अपने कमरे में एक जगह की छत को थोड़ा सा तुड़वाकर वहां एक Exhaust Fan लगवा दिया ताकि उससे हवा ऊपर के कमरे में भी जा सके। इसका एक कारीगर ने वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wasimsaifi7397 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- जुगाड़ है पर काम नहीं करेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- AC ठंडी हवा हमेशा नीचे रखती है और ऊपर हमेशा गर्म हवा देती है। तीसरे यूजर ने लिखा- शख्स को यह नहीं पता कि फिजिक्स कैसे काम करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- AC की ऐसी-तैसी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें-

मुंबई की बारिश में फंसे Wolverine और Deadpool, Video देख लोग बोले – ‘आपकी सुपरपावर भी ये हालात नहीं बदल सकते’

VIDEO: “पापा मैं CA बन गई”, 10 साल की मेहनत रंग ले आई, कामयाबी मिलने के बाद पिता के गले लगकर रोई लड़की

 

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool