Search
Close this search box.

‘कांवड़ियों को खतरा, ध्यान दें’, कांग्रेस सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांवर यात्रा। - India TV Hindi

Image Source : PTI
कांवर यात्रा।

सावन के महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही भोले के भक्तों की कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कांवड़ियों पर संभावित खतरे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। सांसद ने मांग की है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरती जाए। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

सांसद ने दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया 

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान हाईटेंशन बिजली के तारों और बड़े आकार के म्यूजिक सिस्टम के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा है कि बिजली के बुनियादी ढांचे का रखरखाव सही से नहीं होने, तार के ज्यादा नीचे लटके होने ऐसी घटनाएं होती हैं।

क्या बोले कार्ति चिदंबरम?

कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं। उन्होंने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि सोमवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। इसलिए दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने जरूरी हैं। सांसद ने पत्र में पिछले कुछ वर्षों में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई घटनाओं के लेकर सुरक्षा मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में हाई-टेंशन बिजली के तारों और बड़े आकार के म्यूजिक सिस्टम से जुड़ी दुखद दुर्घटनाएं देखी गईं।

Latest India News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें