Search
Close this search box.

“ये दुख खतम काहे नहीं होता बे…”, बजट में नए टैक्स स्लैब को देख मिडिल क्लास ने Memes के जरिए बांटा अपना दुख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बजट के बाद मिडिल क्लास...- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

संसद में आज बजट 2024 पेश हुआ। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का 7वां बजट पेश किया। इस दौरान पूरे देश की नजर बजट पर टिकी हुई थी। सबको इस बात का इंतजार था कि सरकार ने उनके लिए इस बजट में क्या रखा है। वहीं, मीडिल क्लास या फिर सर्विस क्लास के लोगों की नजरें बजट में पेश हुए टैक्स स्लैब पर होती है। ऐसे में इस साल बजट पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को नई टैक्स रिजीम से अवगत कराया।

नई टैक्स रिजीम

इस नए टैक्स रिजीम में 0-3 लाख तक कमाने वालों को एक भी रुपया टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वहीं 3-7 लाख कमाने वालों को 5% टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा, 7-10 लाख कमाने वालों को 10 फीसदी टौक्स देना होगा, 10-12 लाख कमाने वालों को 15 फीसदी, 12 से 15 लाख कमाने वालों को 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा इनकम वालों को 30% टैक्स देना पड़ेगा।










कमाई लाख में टैक्स
0-3 0%
3-7 5%
7-10 10%
10-12 15%
12-15 20%
15 से ज्यादा

30%

वायरल हुए मीम्स

इस नई टैक्स रिजीम को देखकर मिडिल क्लास की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। लोगों का मानना है कि सरकार हमें जरा सी भी राहत नहीं दे रही। उनका यह दुख फिलहाल सोशल मीडिया पर मीम के जरिए बाहर आ रहा है। लोग अपनी दुख-दर्द और पीड़ा को सोशल मीडिया पर बयां कर रहे हैं। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर बजट 2024 को लेकर लोगों द्वारा आ रहे रिएक्शन को देखते हैं।

चल निकल तेरे लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

Image Source : SOCIAL MEDIA

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

कम टैक्स देना है तो कम पैसे कमाओ

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

Image Source : SOCIAL MEDIA

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

बजट आम लोगों के लिए नहीं बल्कि खुद सरकार अपने लिए लाई है

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

Image Source : SOCIAL MEDIA

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

ये दुख काहे खतम नहीं होता बे

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

Image Source : SOCIAL MEDIA

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

वो स्त्री है…

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

Image Source : SOCIAL MEDIA

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

मिडिल क्लास, तुम बस टीवी देखो

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

Image Source : SOCIAL MEDIA

बजट के बाद मिडिल क्लास का रिएक्शन

लगता है इस बार कुछ बड़ा हाथ आने वाला है

बजट 2024

Image Source : SOCIAL MEDIA

बजट के बाद भ्रष्ट ठेकेदारों का रिएक्शन

मिडिल क्लास कहीं का… तेरे लिए कुछ भी नहीं है

ये भी पढ़ें:

VIDEO: “पापा मैं CA बन गई”, 10 साल की मेहनत रंग ले आई, कामयाबी मिलने के बाद पिता के गले लगकर रोई लड़की

छात्र के बर्थडे पर महिला टीचर को मिला था चॉकलेट, जब खाया तो अंदर से निकला नकली दांत

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool