Search
Close this search box.

क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन? व्हाइट हाउस ने साफ किया रुख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा है कि जो बाइडेन भारत में इस साल होने वाले ‘क्वाड’ देशों के नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘व्हाइट हाउस’ के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इस साल वहां होने वाले ‘क्वाड’ नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अब भी प्रतिबद्ध हैं, लेकिन इस संबंध में अभी कैलेंडर पर कुछ भी निर्धारित नहीं किया गया है।’’

क्वाड में शामिल हैं ये देश 

‘क्वाड’ बाइडेन की पहल है और ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत एवं अमेरिका इसके सदस्य देश हैं। बाडइेन ने वर्ष 2020 में राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन में ‘क्वाड’ देशों के नेताओं का एक ऑनलाइन शिखर सम्मेलन आयोजित किया था। तब से ‘क्वाड’ नेता बारी-बारी से वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करते रहे हैं। इस वर्ष भारत शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 

क्या बोले जॉन किर्बी

जॉन किर्बी ने कहा कि बाइडेन इस बार राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं हैं, तो निश्चित रूप से यह उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में ऐसी कई तारीख उपलब्ध होंगी, जो पहले नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम सभी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इन तारीखों का इस्तेमाल विदेश नीति के एजेंडे को आगे बढ़ाने और यहां एवं दुनिया भर में राष्ट्रीय सुरक्षा के अवसरों को भुनाने में कैसे किया जा सकता है। निर्धारित तिथियों के बारे में बताने के लिए फिलहाल मेरे पास कुछ नहीं हैं।’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

चीन में खाते-खाते मर गई लड़की, हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर LIVE देखी मौत

NASA ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट, ‘अभी तय नहीं है कोई तारीख’

बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद PM शेख हसीना का बड़ा कदम, करने जा रही हैं ये काम

Latest World News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें