Search
Close this search box.

नीट यूजी के संशोधित रिजल्ट आने के बाद इन 17 बच्चों ने किया टॉप, यहां जानें नाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 Breaking News- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Breaking News

NTA ने नीट यूजी 2024 का एक बार फिर रिजल्ट घोषित किया है। NTA  ने यह  रिजल्ट  वापस सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा में पूछे गए फिजिक्स के एक विवादित प्रश्न के चौथे विकल्प को सही मानते हुए नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया था।

बता दें कि बच्चों को इस सवाल पर ग्रेस मार्क मिला था क्योंकि 2 ऑप्शन  सही माने गए थे। पर सुनवाई में कोर्ट ने आख़िर में चौथे सवाल को ही सही करार दिया था। अब जिन्होंने  विवादित सवाल का चौथा विकल्प नहीं चुना था उनके नंबर कम हो गए तो बच्चों की रैंक में अंतर आ गया और टॉपर की संख्या भी कम हो गई है।

इन 17 बच्चों के आए 100 पर्सेटाइल

नीट परीक्षा में जहां पहले 64 टॉपर थे वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद 17 छात्र टॉपर बने हैं। एनटीए ने टॉपर्स की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद, यूपी के आयुष नौगरैया, बिहार के मजिन मंजूर, राजस्थान के प्रचिता और सौरव, दिल्ली के दिव्यांश,  पंजाब के गुनमय गर्ग, वेस्ट बंगाल के अग्यादीप दत्ता, महाराष्ट्र के शुभान सेनगुप्त, यूपी के आर्यन यादव, महाराष्ट्र की पंलाशा अग्रवाल, तमिलनाडु के रजनीश पी, केरल के श्रीनंद शामिल, महाराष्ट्र की माणे नेहा कुलदीप, चंडीगढ़ के तैजस सिंह, राजस्थान के देवेश जोशी और इरमाम काजी। इन सभी को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं यानी 720 में से 720 नंबर।

वहीं, यूपी के प्रणव श्रीवास्तव, राजस्थान के गुरशरण सिंह एंगर, बिहार के आयुष कुमार, कर्नाटक के पदनाभ मेनन, दिल्ली की ऋशका अग्रवाल और महाराष्ट्र के रितेश सुनील थोम्बल को 7720 में से 716 नंबर मिले हैं।  

Latest Education News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai