Search
Close this search box.

72, 114 और 144 के नियम जान लिये तो कर पाएंगे इन्वेस्टमेंट में अपना पैसा डबल, जानिए क्या है राज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इन्वेस्टमेंट टिप्स- India TV Paisa

Photo:PIXABAY इन्वेस्टमेंट टिप्स

Investment Tips : पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट्स के अनुसार, हमेशा उसी निवेश विकल्प में पैसा लगाना चाहिए, जिसकी आपको समझ हो। अगर आपको किसी निवेश के बारे में अच्छे से जानकारी ना हो, तो वहां रिस्क लेने से बचें। पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट्स ने निवेश से जुड़े ऐसे कई नियम बनाए हैं, जो इन्वेस्टमेंट जर्नी में काफी काम के हैं। ऐसे ही तीन नियम 72, 114 और 144 के हैं। आइए जानते हैं कि ये नियम क्या कहते हैं।

72 का नियम

यह नियम बताता है कि किसी निवेश विकल्प में आपका पैसा कब डबल होता है। 72 के नियम को समझने के लिए आपको 72 में संभावित सालाना रिटर्न की दर का भाग देना होगा। उदाहरण के लिए आपने एक ऐसे निवेश विकल्प में 1 लाख रुपये निवेश किये हैं, जो 8 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है। अब 72 में 8 का भाग देने पर 9 आएगा। यह 9 वह संख्या है, जितने साल आपके इन्वेस्टमेंट को दोगुना होने में लगेंगे। यानी इस निवेश में आपके 1 लाख रुपये को 2 लाख रुपये बनने में 9 साल लगेंगे।

114 का नियम

114 का नियम बताता है कि आपके निवेश को तीन गुना होने में कितना वक्त लगेगा। इस नियम में आपको 72 के स्थान पर 114 का उपयोग करना है। जैसे कोई निवेश आपको 10 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है, तो उसमें आपकी रकम को तीन गुना होने में 114/10= 11.4 साल लगेंगे। इस तरह इस निवेश में आपकी रकम को तीन गुना होने में 11.4 साल लगेंगे।

144 का नियम

144 के नियम से हम यह पता कर सकते हैं कि हमारे निवेश को चार गुना होने में कितना समय लगेगा। इसके लिए फॉर्मूले में आपको 72 की जगह 144 रखना है। जैसे कोई निवेश आपको 12 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है। तो इस निवेश में आपकी रकम को 4 गुना होने में 144/12= 12 साल लगेंगे। आप इस फॉर्मूले को उल्टा यूज करके यह भी पता कर सकते हैं कि आपके निवेश को इतने साल में 4 गुना करने के लिए सालाना कितने फीसदी रिटर्न की जरूरत होगी।

Latest Business News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें