Search
Close this search box.

कमला हैरिस पर डोनॉल्ड ट्रंप ने किया बड़ा हमला, कहा-अगर वह चुनी गईं तो…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोनॉल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति। - India TV Hindi

Image Source : AP
डोनॉल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को निशाने पर लिया है। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदारी की दौड़ में शामिल कमला हैरिस पर हमला तेज करते हुए कहा कि अगर वह निर्वाचित हुईं, तो ‘‘अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी। ट्रंप के इस हमले से कमला हैरिस बौखला गई हैं। हालांकि उनकी तरफ से इसका अभी कोई जवाब नहीं आया है।

बता दें कि निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन (81) के राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने के बाद अब उपराष्ट्रपति हैरिस (59) डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी हैं। उन्होंने आधिकारिक रूप से अब इसका ऐलान कर दिया है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) ने हैरिस को आव्रजन और गर्भपात के मुद्दों पर जरूरत से ज्यादा उदार बताया। उन्होंने हैरिस को अमेरिकी इतिहास में सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और घोर वामपंथी उपराष्ट्रपति बताया।

हैरिस पर हमला

ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर कमला हैरिस चुनी जाती हैं, तो वह अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी। उन्होंने कहा कि सीनेट सदस्य के रूप में हैरिस पूरे सीनेट में सबसे घोर वामपंथी डेमोक्रेट नेताओं में पहले नंबर पर थीं।’ ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारा काम समाजवाद को हराना है, मार्क्सवाद, साम्यवाद को हराना है, गिरोहों और अपराधियों तथा मानव तस्करों, महिला तस्करों को हराना है। इसका मतलब है कि कमला हैरिस को भारी बहुमत से हराना है। हम इस बार नवंबर में बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

पेन्सिलवेनिया की रैली में क्या वास्तव में ट्रंप के कान पर लगी थी गोली और हुआ था हत्या का प्रयास, FBI की जांच रिपोर्ट ने चौंकाया




लाओस में आज समुद्री विवाद और म्यांमार संकट पर बड़ी बैठक, भारत से लेकर अमेरिका, चीन और रूस रहेंगे मौजूद

 

 

Latest World News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool