Search
Close this search box.

PM मोदी ने मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर दी बधाई, बोले- यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने दी मनु भाकर को बधाई- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
पीएम मोदी ने दी मनु भाकर को बधाई

पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम ये पहला मेडल आया है। इस खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला खिलाड़ी मनु भाकर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये एक ऐतिहासिक पदक है।

निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बहुत बढ़िया मनु भाकर, ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत सारी बधाई। ये सफलता और भी खास है, क्योंकि भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।

मनु भाकर ने 12 साल के इंतजार को किया खत्म

महिला खिलाड़ी मनु भाकर ने भारत के निशानेबाजी पदक के 12 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के साथ ही वह देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं हैं, जिन्होंने पोडियम पर जगह बनाई है। 

लंदन ओलंपिक में मिला था पदक 

भारत ने पिछली बार 2012 लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में ये पदक जीते थे, जब रैपिड-फायर पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार और 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज गगन नारंग ने कांस्य पदक जीता था। 

Latest India News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai