INA मार्केट में आग।
INA मार्केट में एक फास्ट फूड शॉप और एक रेस्टोरेंट में आग लगी। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर उपस्थित हैं। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
एसटीओ दिल्ली फायर सर्विस मनोज मेहलावत ने कहा, “सुबह 3:20 बजे के आसपास आग लगी थी… दमकल की 7-8 गाड़ियां मौके पर हैं… एक चाइनीज़ फूड कॉर्नर और एक रेस्टोरेंट में आग लगी है… 5-6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें फास्ट फूड कॉर्नर के मालिक भी शामिल है। आग लगने की जानकारी नहीं मिली है…आग बढ़ सकती थी लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया…”
Post Views: 61