सड़क पर पुलिस और पर्यटक के बीच हाथापाई
दमन: केंद्र शासित प्रदेश दमन में पुलिस और पर्यटक के बीच विवाद की बात सामने आई है और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला दमन के राजीव गांधी सेतु के करीब का है।
क्या है पूरा मामला?
दमन के राजीव गांधी सेतु के करीब पुलिस और पर्यटक के बीच हाथापाई हुई है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मौके पर लोगों की भीड़ मौजूद है, लेकिन पुलिस और पर्यटक आपस में विवाद करते नजर आ रहे हैं।
दोनों के बीच मारपीट भी हो रही है और कोई बीच-बचाव के लिए नहीं आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Post Views: 57